लाइव न्यूज़ :

बिहार में अब गुरुजी ढूंढेंगे शराब और शराबी, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

By एस पी सिन्हा | Updated: January 28, 2022 19:38 IST

बिहार में शिक्षा विभाग ने नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए शिक्षकों को चोरी-छुपे शराब पीने वालों या इसकी आपूर्ति करने वालों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में शिक्षा विभाग ने नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए शिक्षकों को जारी किए निर्देश।शिक्षकों को कहा गया है कि वे चोरी-छुपे शराब पीने वालों या इसकी आपूर्ति करने वालों की जानकारी दें।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में फोन कर शिक्षकों को शराब और शराबियों से से संबंधित जानकारी देने को कहा गया है।

पटना: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के सेवकों को शराब ढूंढने के काम में लगाने का आदेश जारी किया है. इस तरह सरकारी शिक्षक अब शराब पीने वाले या पिलाने वालों की पहचान करेंगे और इसकी सूचना देंगे. सरकार ने यह नई जिम्मेदारी सौंपी है. 

इससे पहले सूबे की पुलिस शराब ढूंढने के काम में पहले से ही लगी है. उसके अलावा मद्य निषेध विभाग का लंबा चौड़ा दस्ता भी शराब रोकने के लिए लगा है. यही नही शराब रोकने के लिए नयी-नयी बहाली हो रही है. बावजूद इसके सरकार की सारी कवायद फेल है.

नशा मुक्ति पर शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखकर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने को कहा है. 

पत्र में आदेश दिया गया है कि ऐसी सूचना लगातार मिल रही है कि अभी भी कुछ लोग चोरी-छुपे शराब का सेवन कर रहे हैं. इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले और उनके परिवार पर पड़ रहा है. ऐसे में इसे रोकना अति आवश्यक है. इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर नशा मुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दें. 

पत्र में साथ ही प्राथमिक, मध्य विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज के साथ ही शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कि चोरी छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान करने की बात कही गई है. 

'शराब के संबंध में फोन कर सूचना दें शिक्षक'

शिक्षकों को शराब संबंधी सूचना मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर एवं टोल फ्री नंबर पर देने को कहा गया है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शराब की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सरकार ने कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय अवधि के बाद चोरी-छुपे नशा पान करने वाले लोग विद्यालय परिसर का उपयोग न करें. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर 94734 00378 और 94734 00606 के साथ ही टोल फ्री नंबर 18003 456 268/15545 पर सूचना दें.

सरकार का आदेश कह रहा है कि सिर्फ शिक्षक पर ही नहीं बल्कि नियत मानदेय पर काम कर रहे शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को भी शराब पीने और बेचने वालों की पहचान करनी होगी. उसकी खबर राज्य सरकार को देनी होगी.

बिहार में जहरीली शराब से मौतों के लगातार आ रहे हैं मामले 

गौरतलब है कि सारी ताकत झोंकने के बाद भी नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी लागू करा पाने में पूरी तरह फेल हुए हैं. इस बीच जहरीली शराब से मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। हाल में बक्सर जिले में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक सप्ताह पहले सारण में जहरीली शराब में 17 लोगों की मौत हुई थी. 

इससे पहले नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले साल दीपावली और छठ के मौके पर भी बिहार के गोपालगंज से लेकर पश्चिम चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी. 

टॅग्स :बिहार समाचारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण