'शराब पीकर मरेगा तो हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता', नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष को दो टूक दिया जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2022 01:24 PM2022-12-16T13:24:10+5:302022-12-16T13:29:08+5:30

भाजपा ने जहरीली शराब मामले को लेकर राजभवन में विरोध मार्च निकाला। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा में बोलने के दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और खूब हंगामा किया।

bihar nitish kumar said Will not give assistance on death due to alcohol | 'शराब पीकर मरेगा तो हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता', नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष को दो टूक दिया जवाब

'शराब पीकर मरेगा तो हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता', नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष को दो टूक दिया जवाब

Highlightsबिहार में जहरीली शराब का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने खूब हंगामा किया।नीतीश कुमार ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी भी शराब के सख्त खिलाफ है।भाजपा ने जहरीली शराब मामले को लेकर राजभवन में विरोध मार्च निकाला।

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से मौतों की संख्या 50 पार कर गई है। इन मौतों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में घेरा तो नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता। 

नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पिया तो मरा। मत पियो, मरोगे, इसका तो और ज्यादे प्रचार कराएंगे। तो दारू पी कर मर जाएंगे तो उन्हें हम सहायता राशि देंगे, सवाल ही नहीं पैदा होता। ये कभी मत सोचिए। नीतीश ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर यही करना है तो सब मिलकर तय कर लीजिए। खूब कहिए कि शराब पियो। इसलिए ये बात ठीक नहीं है। पियेगा, गड़बड़ पियेगा तो मरेगा। इस बात का ध्यान रखिए। इसका आग्रह कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी भी शराब के सख्त खिलाफ है। आप लोग तो नए हैं। हम लोगों का आज का रिश्ता नहीं है, बहुत पुराना है।  हमलोग सोशलिस्ट है, कम्युनिस्ट हैं। जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे और पार्टियां साथ नहीं थीं फिर भी सारे सीपीआई, सीपीएम के लोग हमको मदद करते थे।

उधर, भाजपा ने जहरीली शराब मामले को लेकर राजभवन में विरोध मार्च निकाला। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा में बोलने के दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और खूब हंगामा किया। यही नहीं विधायकों ने वहां रखी कुर्सियां भी अपने हाथ में उठा ली। इस दौरान स्पीकर अवध बिहारी चौधरी विपक्ष को शांत रहने और विधानसभा की कार्यवाही में सहयोग करने का आग्रह करते रहे। उन्होंने कहा, 'बिहार की जनता सब देख रही है और आपलोग जिस तरह का आचरण करते हैं, वह अशोभनीय है।'

 

Web Title: bihar nitish kumar said Will not give assistance on death due to alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे