बिहार: दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 24, 2019 07:56 IST2019-07-24T07:56:51+5:302019-07-24T07:56:51+5:30

औरंगाबाद जिला के रफीगंज और कासमा थाना क्षेत्र में भी मंगलवार को तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।

Bihar: Nine people die due to lightning falling in bhagalpur and aurangabad | बिहार: दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आकर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद जिला में तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।

 बिहार के औरंगाबाद और भागलपुर जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी। औरंगाबाद जिला के गोह प्रखंड में मंगलवार शाम हो रही बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आकर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। गोह थानाध्यक्ष वनकटेश्वर ओझा ने बताया, ‘‘शवों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’

औरंगाबाद जिला के रफीगंज और कासमा थाना क्षेत्र में भी मंगलवार को तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। भागलपुर जिला के सनोखर अमडंडा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर एक युवक और एक महिला की मौत हो गयी। सनोखर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम फैती यादव (20) है।

अमडंडा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया, ‘‘श्रीमतपुर बेलसर गांव में वज्रपात की चपेट में आकर राजेन्द्र मंडल की 39 वर्षीय पत्नी वंदना देवी की मौत हो गई।’’ 

Web Title: Bihar: Nine people die due to lightning falling in bhagalpur and aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार