मंडप में बैठे दूल्हे पर लड़की के आशिक ने किया एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसा दूल्‍हा, बारात बैरंग लौटी वापस

By एस पी सिन्हा | Updated: May 26, 2021 22:18 IST2021-05-26T22:10:18+5:302021-05-26T22:18:06+5:30

बिहार के लखीसराय जिले में शादी के मंडप में बैठे दूल्हे पर दुल्हन के प्रेमी ने एसिड अटैक किया। इस घटना में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।

bihar news Lakhisarai incident with groom before the wedding acid attack | मंडप में बैठे दूल्हे पर लड़की के आशिक ने किया एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसा दूल्‍हा, बारात बैरंग लौटी वापस

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsघटना के बाद दूल्हा बारात लेकर लौट गया और शादी का माहौल फीका पड़ गया। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में शादी के मंडप पर ही दुल्हन के प्रेमी के द्वारा दूल्हे पर एसिड अटैक(तेजाब फेंकने) का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार की रात घटी, जब शेखपुरा के भदौंस गांव से बारात लेकर दूल्हा दरवाजे पर पहुंचा था। घटना को अंजाम देने वाला लड़की का कथित प्रेमी मिथुन कुमार बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि ककरौली गांव की एक लड़की की शादी भदौंस निवासी नरेश केवट के पुत्र विपिन कुमार से होनी थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। खुशी-खुशी बारात भी सही समय पर लडकी के घर पर पहुंच गया। इसी बीच दूल्हे व अन्य बरातियों का जब सेवा सत्कार हो रहा था। तभी लड़की का कथित प्रेमी वहां पहुंचा और दूल्हे पर एसिड फेंक दिया। 

दूल्हे पर एसिड फेंके के जाने के बाद उसका पीठ और चेहरा का कुछ हिस्सा जल गया। घायल दूल्हे नवीन कुमार को लखीसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद बारात में शामिल लोगों ने तेजाब फेंकने वाले प्रेमी को पकडकर पहले तो जमकर पिटाई की। बाद में घटना की सूचना पाकर हलसी थाने की पुलिस पहुंची जो लोगों के चंगुल से आरोपी को छुडाकर थाने ले गई। 

दूल्हे के भाई विकास कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नवीन को इलाज के लिए लखीसराय के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि आरोपी को पकडकर जब लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि दुल्हन से उसका काफी दिनों से प्रेम संबंध था। घरवाले उसकी प्रेमिका की शादी जबर्दस्ती कर रहे थे। सभी को सबक सिखाने की नीयत से उसने जानबूझकर शादी के मंडप में ही तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया है। 

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि युवक थाने में लगातार लड़की से शादी करने की जिद किए हुए हैं। घटना के संबंध में दूल्हा ने उक्त युवक के विरुद्ध हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस युवक के द्वारा एसिड फेंके जाने की बात हो रही है। उसकी पहचान ककरौली गांव का निवासी मिथुन कुमार के रूप में की गयी है। इस संबम्ध में हलसी थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले में घायल के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: bihar news Lakhisarai incident with groom before the wedding acid attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे