लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ एफआईआर हुआ दर्ज, ये है आरोप
By आजाद खान | Updated: December 30, 2021 08:28 IST2021-12-30T08:19:12+5:302021-12-30T08:28:05+5:30
इस मामले में कार्रवाई के रुप में सीबीडीटी ने तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी किया है।

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ एफआईआर हुआ दर्ज, ये है आरोप
भारत: लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप है कि विधायक ने शपथ पत्र दाखिल करने के दौरान अपने संपत्ति के ब्योरे को छिपाया है। तेज प्रताप यादव पर बुधवार को हसनपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता एसडीओ ब्रजेश कुमार के आवेदन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अपनी जांच में सीबीडीटी ने तेज प्रताप यादव को आरोपी पाया था और इसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला
विधायक तेज प्रताप पर गलत शपथ पत्र दाखिल करना और संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप लगा है। आवेदन के मुताबिक, बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण की अधिसूचना के अंतर्गत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 अक्तूबर 2020 को तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस नामांकन में तेज प्रताप ने 26 ऐसे अचल संपत्ति हैं जिनका ब्योरा तेज प्रताप ने गलत दिखाया है। यही नहीं 2015 से 2020 के बीच तेज प्रताप यादव की चल और अचल संपत्ति में 82 लाख 40 हजार 867 रुपए का इजाफा हुआ है। लेकिन तेज प्रताप यादव ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में कुछ अलग ही ब्योरा दिया था। वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2016-20 तक तेज प्रताप यादव की ओर से दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न के हिसाब से उनकी कुल आय 22 लाख 76 हजार 220 ही है। ये दोनों ब्योरा एक दूसरे से मेल नहीं खाते हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
तेज प्रताप पर शपथ पत्र में संपत्ति छिपाने का आरोप सबसे पहले जेडीयू ने लगाया था। मामले में लिखित शिकायत मिलने पर इसे चुनाव आयोग को भेजा गया। इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने जांच के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का गठन किया था। आपनी जांच में सीबीडीटी ने पाया कि तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति को छुपाया है और गतल शपथ पत्र भी दाखिल किया है। इसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए विधायक पर मामला दर्ज किया गया है।