'अपराध और अपराधी दोनों मुझे बर्दाश्त नहीं', नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा-अपराध नियंत्रण पर ध्यान दीजिए, जानें छपरा जहरीली शराब पर क्या बोले
By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2022 18:23 IST2022-12-21T18:19:25+5:302022-12-21T18:23:17+5:30
बिहारः डीजीपी आरएस भट्टी ने बैठक में उच्च अधिकारियों के साथ सारण में हुए शराबकांड को देखते हुए उन्होंने कांड को लेकर वह विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की।

अपराध नियंत्रण को लेकर खास निर्देश दिया।
पटनाः बिहार में डीजीपी का पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी एक्शन मोड में आ गए हैं। राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नए डीजीपी ने आज पुलिस मुख्यालय में सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक किया। इस बैठक में बिहार के सभी जोन के आईजी और डीआईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
साथ ही सभी जिलों के एसएसपी/ एसपी समेत सभी एसडीपीओ के साथ-साथ राज्य के सभी थानेदारों और आउटपोस्ट के प्रभारियों को शामिल किया गया। इस बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर खास निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अपराध और अपराधी दोनों मुझे बर्दाश्त नहीं'।
IPS officer Rajender Singh Bhatti takes charge as the new Director General of Police (DGP) of Bihar pic.twitter.com/pWbQNs0qgR
— ANI (@ANI) December 19, 2022
बैठक में डीजीपी ने सभी अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि सभी बड़े अपराधी सलाखों के पीछे होने चाहिए। साथ ही उन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। डीजीपी आरएस भट्टी ने बैठक में सभी बड़े अधिकारियों को फील्ड में उतरने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक सीधे आईजी और डीआईजी से संपर्क में रहें। भट्टी ने छपरा जहरीली शराब से हुई मौत को देखते हुए राज्य में शराबबंदी के कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर काफी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वो राज्य में शराब माफियाओं पर सख्ती के साथ लगा लगाएं।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई छोटी मोटी गलती पर उन्हें सजा नहीं दी जाए। उनको पहले समझाइए क्योंकि अगर आप किसी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो उस पुलिसकर्मी के परिवार को भी देखिए। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी हालत में समझौता नहीं होगा। भ्रष्टाचार में जो भी पुलिसकर्मी लिप्त है बिना पूछे उनके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई कीजिए।
उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि सभी बड़े अपराधी सलाखों के पीछे होने चाहिए। साथ ही उन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने बैठक में उच्च अधिकारियों के साथ सारण में हुए शराबकांड को देखते हुए उन्होंने कांड को लेकर वह विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की। साथ ही कानून-व्यवस्था को सख्ती से काबू में करने को लेकर भी थाना प्रभारी से लेकर ओपी प्रभारी तक को निर्देश दिया।