Bihar Nawada Fire: बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में बुधवार की देर रात दबंगों ने दलित बस्ती आग लगा दी। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। दरअसल, बिहार में जमीन सर्वे का काम 20 अगस्त से चल रहा है। इसी कड़ी में जमीन पर दावा करने वाले गांव के दबंगों ने गांव पर हमला कर दिया। देर रात कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगों ने पहले तो जमकर फायरिंग की फिर करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गए। दिल-दहलाने वाली यह घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की टीम वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना से गांव वालों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
गांव में अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पीड़ित ग्रामीणों ने प्राण बिगहा के नंदू पासवान पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की।
लोग डर से अपने-अपने घरों के अंदर छिप गए तो बदमाशों ने 80 घरों में आग लगा दी। अगलगी की इस घटना में दो दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह विगत कई दशकों से यहां रह रहे हैं।
जमीन बिहार सरकार की है और इस जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। कुछ दिनों से भू-माफिया सरकारी जमीन को बेच भी रहे थे। घटना को लेकर नवादा डीएम ने बताया कि अभी फिलहाल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस की तैनाती दलित बस्ती में कर दी गई है।
वहीं, इस घटना के बाद बिहार में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार ने कहा कि दलितों के घरों में आग लगाई गई है। इन दुखद घटनाओं की जितनी निंदा की जाए वो कम है।
दबंग कोई भी हो इस सरकार में दबंगों की दबंगई नहीं चलेगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जबकि राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने राज्य और केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे और कहा कि नवादा में जो घटना हुई है कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। स्पष्ट रूप से बिहार में महाजंगलराज महाराज राक्षस राज आया है।