बिहार: अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाके के मामले में नालंदा थाना प्रभारी सस्पेंड, हुई थी 5 की मौत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 23, 2018 15:03 IST2018-03-23T14:52:21+5:302018-03-23T15:03:54+5:30
बिहार के नालंदा में अवैध रूप से संचालित की जा रही है एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बिहार: अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाके के मामले में नालंदा थाना प्रभारी सस्पेंड, हुई थी 5 की मौत
नालंदा, 23 मार्च। बिहार के नालंदा स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बीती रात हुए धमाके के मामले में शुरूआती जांच के बाद नालंदा पुलिस थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले एटीएसी (आतंकवाद विरोधी दस्ते) की आठ लोगों की एक टीम बनाकर घटना स्थल पर भेजी थी।
बता दें कि बिहार के नालंदा में अवैध रूप से संचालित की जा रही है एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये फैक्ट्री एक रिहायशी इलाके में चलाई जा रही थी। धमाका इतना जबरदस्ता था कि फैक्ट्री और उससे सटे पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Bihar: Nalanda police station in-charge suspended after fire broke out at an illegal fire cracker factory last night. Five people died in incident.
— ANI (@ANI) March 23, 2018
Eight member team of Anti-Terrorism Squad (ATS) visited the spot in Nalanda's Jalalpur to investigate the blast in an illegal firecracker factory last night which killed five & injured several others #Bihar
— ANI (@ANI) March 23, 2018
जबकि एक किलोमीटर के इलाके में धमाके की वजह से भारी कम्पन्न महसूस किया गया। धमाके से लगी पर काबू पाने में अग्निशमन की टीमों को काफी जद्दोजहद करना पड़ी और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सरफराज नाम का एक शख्स इस भीड़ भाड़ भरे इलाके में अवैध रूप से इस पटाखा फैक्ट्री को चला रहा था जिसकी भनक शायद स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। वहीं स्थानीय प्रशासन अब इस मामले की जांच की बात कर रहा है।