लाइव न्यूज़ :

बिहार विधान परिषद चुनावः मुकेश सहनी और जीतन मांझी को सीट नहीं, एनडीए में नाराजगी, वीआईपी ने कहा- हमें भगाया जा रहा है...

By एस पी सिन्हा | Updated: January 30, 2022 16:42 IST

बिहार विधान परिषद चुनावः नाराज एनडीए के सहयोगी दल ने रविवार को घोषणा की कि वह सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और अपने दम पर आगामी चुनाव लड़ेगी.

Open in App
ठळक मुद्देवीआईपी को एक भी टिकट नहीं दिया गया.हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (एचएएम) की भी चुनाव में अनदेखी की गई.भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जद (यू) 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर एनडीए के अंदर शुरू हुआ विवाद अब कलह की ओर बढ़ गया है. गठबंधन में दरार की आशंका फिर से सामने आने लगी है. एनडीए में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी को सीट नहीं मिला है.

इसके बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज होने के साथ हम प्रमुख जीतन राम मांझी आगे क्या कदम उठाएंगे इसे लेकर भी चर्चांए होने लगी है? जबकि वीआईपी अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी ने भी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. उधर, हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

उन्होंने बताया कि सीटों के तालमेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए जीतन राम मांझी को जदयू नेता विजय चौधरी का फोन आया था. लेकिन उस समय जीतन राम मांझी और उनके पुत्र सह बिहार सरकार के मंत्री दोनों व्यस्त थे, इसलिए शामिल नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर दो सीटों की मांग हम पार्टी ने की थी.

लेकिन बताया गया कि 6 माह पहले ही उम्मीदवारों ने तैयारी कर ली है, इसलिए ये संभव नहीं हो पाया. रिजवान ने बताया कि दो सीटों को लेकर हम बिहार का सर्वनाश नहीं कर सकते. उन्होंने इस बात की नाराजगी भी जताई की सीटों की घोषणा से पहले सभी दलों की बैठक होनी चाहिए थी.

दानिश रिजवान से साफ शब्दों में कहा कि ये गलतफहमी या सपना किसी को नहीं देखना चाहिए कि सीटों के चक्कर में एनडीए में टूट होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है और एनडीए एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में हम पार्टी की क्या भूमिका रहेगी. इसपर फैसला बांकी है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी के पटना लौटने पर इसपर चर्चा होगी.

इसबीच अब मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार में एनडीए खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन छोडकर नहीं जा रहा बल्कि मुझे एनडीए गठबंधन से भगाया जा रहा है. बिहार में एनडीए केवल दो पार्टियों तक ही सीमित रह गया है. सहनी ने कहा कि मेरे और जीतन राम मांझी के बूते पर सरकार टिकी हुई है.

मुझे किसी अंजाम की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए है तो सीट एनडीए के अनुसार ही बंटना चाहिए था. लेकिन वीआईपी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. अब हम अपने दम पर 24 सीटों पर लड़ाई लड़ेंगे. जिस तरह से पहले एनडीए था अब वैसा एनडीए नहीं रहा. हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

यहां, उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू में सीटों का बंटवारा हो गया है. जिसमें भाजपा के पास 13 सीटें गई हैं, जिसमें एक सीट पशुपति पारस के लोजपा को दिया गया. जबकि जदयू 12 सीटों पर उम्मीदवार देगी. 

टॅग्स :जीतन राम मांझीमुकेश सहनीजेडीयूBJPआरजेडीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू