पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव-2022 के परिणाम आज आ रहे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और सभी 24 सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट कुछ देर में साफ हो जाने की उम्मीद है। आधे से ज्यादा सीटों के रिजल्ट आ गए हैं।बिहार में 75 सदस्यीय उच्च सदन में 24 सीटों के लिए मतदान चार अप्रैल को हुए थे। इस चुनाव में एक बार फिर कांटे का मुकाबला देखा गया। पटना में जहां अनंत सिंह के खास माने जाने वाले आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक मास्टर ने बाजी मारी तो वहीं छपरा में भाजपा के बागी सच्चिदानंद राय ने सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया।
Bihar MLC Election Result: किसने कहां से हासिल की जीत
छपरा में सच्चिदानंद राय की जीत- छपरा जिले में बीजेपी के बागी सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की। उन्होंने करीब 2,850 मतों से जीत दर्ज की। आखिर वक्त में सच्चिदानंद राय का टिकट भाजपा की ओर से काट दिया था। इसके बाद वे निर्दलीय मैदान में उतरे थे।
पटना में कार्तिकेय कुमार की जीत- राजधानी पटना में अनंत सिंह के खास और आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक मास्टर उर्फ कार्तिकेय कुमार ने जीत हासिल की। उन्होंने सत्ताधारी जेडीयू के उम्मीदवार बाल्मीकी सिंह को हराया।
औरंगाबाद में एनडीए उम्मीदवार की जीत- औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा सीटों पर आरजेडी का कब्जा है। हालांकि एमएलसी चुनाव में उसे झटका लगा है। यहां से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह ने 284 मतों से जीत हासिल की। दिलीप सिंह को 1798 मत मिले जबकि आरजेडी के अनुज सिंह को 1514 मत मिले।
पश्चिम चंपारण में RJD की जीत- एमएलसी चुनाव में पश्चिमी चम्पारण से आरजेडी के इंजीनियर सौरभ कुमार ने 604 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने वर्तमान JDU एमएलसी राजेश राम को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आफाक अहमद रहे।
समस्तीपुर में भाजपा की जीत- समस्तीपुर में भाजपा उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं। उन्होंने राजद के निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया। तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले।
वैशाली में भी एनडीए की जीत- वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है। भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले।
मुजफ्फरपुर में जेडीयू की जीत- यहां से प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चौथी बार जीत दर्ज की है। जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी शंभू सिंह को 767 वोट मिले।
पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट पर भाजपा की जीत- पूर्णिया अररिया किशनगंज विधान परिषद क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और भाजपा उम्मीदवार डॉ दिलीप जायसवाल ने बंपर जीत दर्ज की। दिलीप जायसवाल लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। उन्हें 80 फीसदी से अधिक करीब 7 हजार से अधिक वोट मिले।
नालंदा में जेडीयू की जीत- बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा से विधान परिषद चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी रीना यादव ने जीत हासिल की। उन्हें 1,505 वोट मिले। आरजेडी के वीरमणि उर्फ वीरन यादव 563 वोट हासिल कर सके।
मुंगेर में आरजेडी की जीत- मुंगेर से आरजेडी के अजय सिंह जीते हैं। यहां से जेडीयू के संजय प्रसाद को हार मिली है। संजय प्रसाद पहले आरजेडी में ही थे और ये सीट पहले भी आरजेडी के पास थी।
गया-जहानाबाद-अरवल में आरजेडी की जीत- इस क्षेत्र से आरजेडी की जीत हुई है। यह सीट पहले जेडीयू के पास थी। आरजेडी के उम्मीदवार कुमार नागेंद्र ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को हराया।
सीवान में विनोद जायसवाल जीत- सीवान में आरजेडी उम्मीदवार विनोद जायसवाल की जीत हुई। भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह तीसरे नम्बर पर रहे।
सासाराम में भाजपा की जीत- सासाराम से भाजपा के संतोष कुमार सिंह 684 मत से जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी कृष्णा सिंह रहे।
बता दें कि 24 सीटों के लिए मतगणना को लेकर 24 जिलों-पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार विधान परिषद में 24 सदस्यों का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चुनाव स्थगित करना पड़ा था। महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी होने के कारण विधान परिषद चुनाव में भी देरी हुई।