Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के बाद आज गिनती जारी, चार पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2022 12:22 IST2022-04-07T12:13:02+5:302022-04-07T12:22:51+5:30

Bihar MLC Election Result: बिहार विधानपरिषद की 24 सीट के लिए चार अप्रैल को वोट डाले गए थे। मतों की गिनती आज हो रही है।

Bihar MLC Election Result 2022: After elections for 24 seats, counting continues, NDA wins on four seats | Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के बाद आज गिनती जारी, चार पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के बाद आज मतगणना (फोटो- एएनआई)

Highlightsबिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को हुआ था मतदान, आज हो रही गिनती।समस्तीपुर में भाजपा उम्मीदवार तरुण कुमार की जीत, वैशाली में एनडीए के भूषण राय की जीत।मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भी चौथी बार जीत हासिल की है।

पटना: बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम (Bihar MLC Election Results) आज घोषित हो रहे हैं। कुछ सीटों के रिजल्ट आ गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के अनुसार चार सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई है। 

Bihar MLC Election Result: चार सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत

खबर लिखे जाने तक आए अपडेट के अनुसार समस्तीपुर में भाजपा उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं। उन्होंने राजद के निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया। तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले। वहीं, वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है। भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चौथी बार जीत दर्ज की है। दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी शंभू सिंह को 767 वोट मिले। ऐसे ही औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह 279 वोट से जीत गए हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी अनुज सिंह को हराया है।

24 जिलों में वोटों की गिनती, 4 तारीख को हुई थी वोटिंग

24 सीटों के लिए मतगणना को लेकर 24 जिलों-पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 

बिहार विधानपरिषद की दो दर्जन सीट के लिए चार अप्रैल को वोट डाले गए थे। बिहार में 75 सदस्यीय उच्च सदन में 24 सदस्यों का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चुनाव स्थगित करना पड़ा था। 

महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी होने के कारण विधानपरिषद चुनाव में भी देरी हुई। बिहार विधानपरिषद की इन सीट में से पांच सीट एमएलसी की मृत्यु या विधानसभा के लिए उनके चुनाव के कारण कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हुई थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Bihar MLC Election Result 2022: After elections for 24 seats, counting continues, NDA wins on four seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे