बिहार: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मंत्री की अजीबो-गरीब दलील, कहा- लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे

By एस पी सिन्हा | Published: December 14, 2022 05:25 PM2022-12-14T17:25:25+5:302022-12-14T17:27:56+5:30

बिहार के छपरा में जहरीली शराब हुई मौतों पर राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शराबबंदी पर अजीबो-गरीब बयान दे दिया है।

Bihar minister's strange argument on deaths due to spurious liquor said people are not taking care of their health | बिहार: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मंत्री की अजीबो-गरीब दलील, कहा- लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे

बिहार: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मंत्री की अजीबो-गरीब दलील, कहा- लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे

Highlightsबिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शराब पीने वाले लोगों का न तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल होता है और ना ही समाज की कोई चिंता होती है।उन्होंने कहा कि शराब पीने से अगर किसी की मौत हो रही है तो यह शराबबंदी कानून का औचित्य बताता है।उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोगों का मरना यह साबित कर रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब हुई मौतों पर राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शराबबंदी पर अजीबो-गरीब बयान दे दिया है। उन्होंने मामले पर पर्दा डालते हुए यह दलील दे दिया कि शराबबंदी के बावजूद लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं कर रहे हैं तो इसमें सरकार क्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले लोगों का न तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल होता है और ना ही समाज की कोई चिंता होती है। 

शराब पीने से अगर किसी की मौत हो रही है तो यह शराबबंदी कानून का औचित्य बताता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोगों का मरना यह साबित कर रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मंत्री ने तर्क देते हुए कहा कि वर्षों पहले हत्या के खिलाफ कानून बना था, लेकिन आज भी लोगों का मर्डर हो रहा है। इसी तरह शराबबंदी कानून को सरकार ने लागू किया गया, लेकिन बावजूद इसके लोग शराब पीकर मर रहे हैं। 

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी कानून लागू हुआ था, उस वक्त सभी दलों ने इसका समर्थन किया था। लेकिन आज वही लोग इसको लेकर सरकार को दोषी बता रहे हैं। विपक्ष के लोग कहते हैं कि सब जगह शराब मिल रही है, लेकिन जब सरकार कहती है कि वे बताएं कि कहां शराब बिक रही है तो कोई कुछ नहीं बोलता है। 

उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि बंदी के बावजूद अगर कहीं शराब बिक रही है और लोग पी रहे हैं तो सरकार इसे गलत मानती है और इसके खिलाफ कार्रवाई होती है। शराब पीने और इसके अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का मरना सिर्फ इतना ही साबित करता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए जहरीली है।

Web Title: Bihar minister's strange argument on deaths due to spurious liquor said people are not taking care of their health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे