LPG Price Cut: एक बार फिर सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितनी कम हुई कीमत
By मनाली रस्तोगी | Published: June 1, 2024 06:56 AM2024-06-01T06:56:09+5:302024-06-01T07:03:17+5:30
जून महीने के पहले दिन और लोकसभा चुनाव के आखिरी व सातवें चरण में आमजन को मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है.
LPG Price Cut: जून महीने के पहले दिन और लोकसभा चुनाव के आखिरी व सातवें चरण में आमजन को मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की हर महीने की पहली को तारीख को नई दरें तय होती हैं. इसी क्रम में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून की पहली तारीख को 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 72 रुपये तक की कटौती कर दी है.
अब कितने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
इस कटौती के बाद देशभर में नई कीमत आज से लागू हो गई हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 69.50 रुपये कम होने के बाद ये अब 1676 रुपये का मिलेगा. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपये की कटौती ले बाद इसकी कीमत 1787 हो गई है.
मुंबई में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1629 हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 70.50 रुपये सस्ता मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 1840.50 रुपये हो गई है.
मई और अप्रैल के महीने में भी हुई थी कटौती
मालूम हो, मई के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती की थी. वहीं, अप्रैल के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये कमी की थी.
इस बीच जहां मार्च में जहां सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी तो वहीं जनवरी सिलेंडर के दाम में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी.