आलोचना होने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात
By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2019 18:00 IST2019-03-04T18:00:43+5:302019-03-04T18:00:43+5:30
पिछले दिनों बेगूसराय के बखरी के रहने वाले सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह की आतंकी हमले में मौत हो गई थी. सोमवार को पिंटू कुमार सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा था, लेकिन उनके शव को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार का कोई मंत्री तक नहीं पहुंचा.

आलोचना होने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात
आलोचना का शिकार होने के बाद आखिरकार बिहार सरकार की नींद टूटी और आनन फानन में नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने न केवल सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह के परिवार से मुलाकात की बल्कि गलती भी स्वीकार की. पटना में प्रधानमंत्री की रैली समाप्त होने के बाद रविवार की देर रात बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा बेगूसराय पहुंचे.
यहां उन्होंने बखरी के शहीद पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की. देर से पहुंचे मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जाम होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का पूर्व से तय होने का हवाला दिया. हालांकि, बखरी पहुंचने के बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस गलती को स्वीकारते हुए शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद तथा शहीद के नाम पर स्मारक और गेट बनवाने की भी घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बेगूसराय के बखरी के रहने वाले सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह की आतंकी हमले में मौत हो गई थी. सोमवार को पिंटू कुमार सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा था, लेकिन उनके शव को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार का कोई मंत्री तक नहीं पहुंचा.
पिंटू को न ही पटना और न ही बेगूसराय में सत्तारूढ़ दल के किसी भी बड़े नेता या मंत्री ने श्रद्धांजलि दी थी. इस बात को लेकर विपक्षियों ने सरकार को आड़े हाथों लिया था और आम लोगों में भी यह बात चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, शहीद के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने पर सरकार की ओर से किसी मंत्री या नेता के नहीं पहुंचने पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर माफी मांगी है.
उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में आपके साथ होना चाहिए था. हमारे बीच से किसी के मौके पर नहीं पहुंचने के लिए खेद है. हमारी ओर से भूल हुई, मैं उन सभी लोगों की ओर से माफी मांगता हूं.