विभाग में अधिकारियों की ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ बिहार के मंत्री ने इस्तीफे की धमकी दी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:40 IST2021-07-01T20:40:44+5:302021-07-01T20:40:44+5:30

Bihar minister threatens to resign against "dictatorship" of officers in the department | विभाग में अधिकारियों की ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ बिहार के मंत्री ने इस्तीफे की धमकी दी

विभाग में अधिकारियों की ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ बिहार के मंत्री ने इस्तीफे की धमकी दी

पटना, एक जुलाई बिहार के समाज कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के विधायक मदन सहनी ने अपने विभाग के अधिकारियों पर ‘‘तानाशाही’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं ।

पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ‘‘तानाशाही’’ अब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसलिए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे देने का मन बना लिया है । उन्होंने कहा कि इस पद पर रहकर जब हम कोई काम नहीं कर सकते, किसी गरीब का भला नहीं कर सकते और कोई सुधार का काम नहीं कर सकते तो केवल सुविधाओं को भोगने के लिए मंत्री पद पर बने रहें, यह हमें कहीं से अब मुनासिब नहीं लगता इसलिए मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे ।

मंत्री के इतने गुस्से में होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसमें गुस्सा की कहां बात है । आपकी कोई नहीं सुनेगा तो गुस्सा नहीं आएगा क्या ।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या जद (यू) में बने रहेंगे तो सहनी ने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बने रहेंगे और उन्होंने जो पहचान दी है उसे जीवन भर याद रखेंगे ।

यह पूछे जाने पर कि क्या आपने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी कि अफसरशाही के चलते यह कदम उठाने पर विवश हुए तो सहनी ने कहा कि उन्हें सब पता है । उन्होंने कहा कि हम सिस्टम के खिलाफ इस्ताफा दे रहे हैं ।

यह पूछे जाने पर कि उनके विभाग में जो उनकी बात नहीं सुन रहें हैं, उनको हटा दिए जाने पर क्या वे मान जाएंगे, सहनी ने कहा कि क्या हम मोल-जोल करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। उनको हटावें या नहीं हमें जितना कहना था कह दिया हम इस्तीफा देने जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar minister threatens to resign against "dictatorship" of officers in the department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे