बिहार: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के फर्श पर रखे भोजन-पानी के पैकेट को लेने के लिए प्रवासी मजदूरों में हुई धक्का-मुक्की, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By अनुराग आनंद | Published: May 22, 2020 02:54 PM2020-05-22T14:54:39+5:302020-05-22T14:55:07+5:30

शहरों से अपने गांव जा रहे प्रवासी मजदूर समस्तीपुर स्टेशन पर "श्रमिक ट्रेन"  से उतरते हैं और फर्श पर रखे भोजन और पानी के पैकेटों को हथियाने के लिए एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हैं।

Bihar: Migrant laborers picked up food, water packets, placed on the floor of Samastipur railway station, stripped of social distancing | बिहार: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के फर्श पर रखे भोजन-पानी के पैकेट को लेने के लिए प्रवासी मजदूरों में हुई धक्का-मुक्की, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के फर्श पर रखे भोजन पैकेट लेते मजदूर

Highlightsसमस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए भोजन व पानी के पैकेट को फर्श पर रख दिया था। इससे पहले कटिहार स्टेशन पर मजदूरों ने पानी नहीं मिलने पर प्लेटफॉर्म के एक दुकान को क्षति पहुंचाकर पानी की बोतल प्राप्त किया था।

पटना: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बेहद परेशान करने वाला दृश्य सामने आया है। प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने के इंतजाम तो किए लेकिन खुले में फर्श पर पैकेट रख दिया गया। इसके बाद ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में भूखे-प्यासे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का परवाह किए बिना फर्श पर पड़े पैकेट को उठाने लगे।

इस दौरान भोजन के पैकेट को उठाने के लिए लोगों में न सिर्फ होड़ मच गई बल्कि लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे। इस चौंकाने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहरों से अपने गांव जा रहे प्रवासी मजदूर "श्रमिक ट्रेन"  से उतरते हैं और भोजन और पानी के प्लास्टिक पैकेटों को हथियाने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए भोजन व पानी के पैकेट को फर्श पर  ही रख दिया था। जिसकी वजह से मजदूरों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी।  

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में से बहुत से लोग फेस मास्क पहने हुए हैं, लेकिन स्टेशन पर जो व्यवस्था है उसकी वजह से और तेज भूख व प्यास की वजह से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पावन जरा भी नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क का उपयोग, साथ ही हाथों की नियमित धुलाई, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी उपायों में से एक हैं।

समस्तीपुर से पहले एक वीडियो बिहार के ही कटिहार रेलवे स्टेशन से सामने आया था। इस 20 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता था कि किस तरह ट्रेन पर लंबे सफर के बाद जब लोग कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो वहां पानी की व्यवस्था न होने पर मजदूर एक प्लेटफॉर्म पर बने दुकान को तोड़कर वहां से पानी की बोतल आदि निकाल लेते हैं। 

Web Title: Bihar: Migrant laborers picked up food, water packets, placed on the floor of Samastipur railway station, stripped of social distancing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे