बिहार: श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में पिछले हफ्ते मृत मिला प्रवासी था कोरोना संक्रमित, राज्य में 21वीं मौत

By भाषा | Updated: May 31, 2020 20:18 IST2020-05-31T20:17:57+5:302020-05-31T20:18:36+5:30

बिहार राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,565 मामले सामने आए हैं जिनमें 206 नये मामले अकेले शनिवार को सामने आए।

Bihar: Migrant corona found dead last week in labor special train, 21st death in the state | बिहार: श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में पिछले हफ्ते मृत मिला प्रवासी था कोरोना संक्रमित, राज्य में 21वीं मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsविभाग के मुताबिक कुल संक्रमितों में रेलगाड़ी और अन्य साधनों जैसे मालवाहक वाहनों से आने वाले प्रवासियों का बड़ा हिस्सा है।इसके अलावा पटना, वैशाली, सिवान, भोजपुर, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास, सारण, जहानाबाद, नालंदा और समस्तीपुर में भी कोविड-19 से मौत हुई है।

पटना: हरियाणा से आ रही एक श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में इस हफ्ते जिस व्यक्ति की मौत हुयी थी, उसके कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद 21 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र 51 साल थी और वह खगड़िया जिले का रहने वाला था। 28 मई को रेलगाड़ी के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि शव को स्टेशन पर उतारने के बाद नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही खगड़िया जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जो बिहार के किसी जिले में सबसे अधिक है। इसके अलावा पटना, वैशाली, सिवान, भोजपुर, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास, सारण, जहानाबाद, नालंदा और समस्तीपुर में भी कोविड-19 से मौत हुई है।

राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,565 मामले सामने आए हैं जिनमें 206 नये मामले अकेले शनिवार को सामने आए। हालांकि, बिहार में कोविड-19 के पहले दो मामले मार्च महीने में सामने आए थे और इस महीने के शुरू में नये मामले तेजी से बढ़े और यह तीन हजार के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 1,311 कोविड-19 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल 73,929 नमूनों की जांच की गई है।

विभाग के मुताबिक कुल संक्रमितों में रेलगाड़ी और अन्य साधनों जैसे मालवाहक वाहनों से आने वाले प्रवासियों का बड़ा हिस्सा है। विज्ञप्ति के मुताबिक तीन मई से अबतक 2,433 प्रवासी कामगारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें महाराष्ट्र से लौटे 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213, उत्तर प्रदेश से 124, राजस्थान से 118, तेलंगाना से 103, पश्चिम बंगाल से 101 और पंजाब से 73 प्रवासी कामगार शामिल हैं। 

Web Title: Bihar: Migrant corona found dead last week in labor special train, 21st death in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे