बिहार में शराबबंदी की फिर खुली पोल! भाजपा नेता के घर से शराब की कई बोतलें बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 9, 2021 16:00 IST2021-05-09T15:54:13+5:302021-05-09T16:00:00+5:30

बिहार के मधुबनी जिले में भाजपा से जुड़े एक नेता के घर से अंग्रेजी शराब और नेपाली देसी शराब की बोतलें पुलिस ने जब्त की है। ऐसे में एक बार फिर राज्य में शराबबंदी की सफलता को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Bihar Madhubani BJP leader indulged in liquor business police arrested him and sent to jail | बिहार में शराबबंदी की फिर खुली पोल! भाजपा नेता के घर से शराब की कई बोतलें बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में शराब के धंधे में लिप्त भाजपा नेता गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमधुबनी जिले में पुलिस ने चभच्चा चौक स्थित शकील अहमद के घर से मिली शराब की कई बोतलेंभाजपा के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री शकील अहमद सहित उनके बेटे भी गिरफ्तार

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने की बात सामने आती रहती है. अपराधी और तस्कर तो दूर खुद सरकार के ही लोग कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है जहां भाजपा के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री, उनके बेटे सहित पांच लोगों को पुलिस ने शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले में पुलिस ने चभच्चा चौक स्थित शकील अहमद के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित दिनेश मुखिया के घर में एक व्यक्ति बाइक से शराब देने के लिए आया है. 

इस सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस दिनेश मुखिया के घर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दबोच लिया गया. दबोचे गए व्यक्ति की पहचान चभच्चा चौक निवासी मो. आसिफ इकबाल उर्फ मोनू के रुप में की गई. 

इसके पास से 300 मिली वाली 20 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री शकील अहमद के घर से 45 बोतल बियर व अंग्रेजी शराब तथा 60 बोतल नेपाली देसी शराब की बोतलें जब्त की गई है. 

शकील अहमद का बेटा भी शराब बेचने के लिए पकड़ा जा चुकी है

इससे पहले शकील अहमद का पुत्र मो. आसिफ शराब बेचते पकड़ा गया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि मो. आसिफ ने पूछताछ के दौरान शराब खरीद बिक्री में अपने पिता की संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद उसके घर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही शकील अहमद ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बाप बेटा के अलावा दिनेश मुखिया पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. उधर, शराब खरीद बिक्री के अन्य मामलों में सुभाष चौक निवासी भरत कुमार, सूरतगंज निवासी मोहन प्रधान, रोहित नायक एवं सप्ता निवासी दिनेश यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार भाजपा का यह नेता शराब के धंधे में लिप्त है और यह शराब कारोबार का धंधा करते हैं. 

इधर, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा ने कहा है कि शकील अहमद को पार्टी से हटाया गया है. पहले से वे पार्टी में सक्रिय नहीं है. यह पूछे जाने पर कि शकील अहमद को कब हटाया गया, जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे प्रदेश स्तर के नेता थे, प्रदेश स्तर के लोग ही बताएंगे.

Web Title: Bihar Madhubani BJP leader indulged in liquor business police arrested him and sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे