लाइव न्यूज़ :

Bihar LS polls 2024: लो जी हो गया गठजोड़!, राजद को 26, कांग्रेस 9, भाकपा-माले 3 और भाकपा-माकपा को 1-1 सीट, क्या करेंगे पप्पू यादव, राजद प्रमुख ने यूं किया 'बेघर'

By एस पी सिन्हा | Updated: March 28, 2024 17:48 IST

Bihar LS polls 2024: राजद कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सभी घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला जो तय हुआ है।बिहार में कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी।बिहार में 9 सीट के बदले राजद झारखंड में 2 सीट लेगी।

Bihar LS polls 2024: बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच अब सुलझता हुआ दिख रहा है। खबर है कि महागठबंधन में सीटों पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार यानी 29 मार्च को पटना राजद कार्यालय में इसकी घोषणा की जाएगी। राजद कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सभी घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला जो तय हुआ है, उसके अनुसार बिहार में कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी।

सूत्रों के अनुसार राजद बिहार में 26, कांग्रेस 9, भाकपा-माले 3 और भाकपा-माकपा को 1-1 सीट मिलनी है। कांग्रेस को किशनगंज, सासाराम, पटना साहिब, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण और सुपौल मिल सकता है। बिहार में 9 सीट के बदले राजद झारखंड में 2 सीट लेगी। ऐसे में राजद की 9 सीटों की पेशकश ने कांग्रेस को पांच बार के सांसद पप्पू यादव से निपटने के लिए सिरदर्द बना दिया है, जिन्हें इस वादे के साथ लाया गया था कि उन्हें पूर्णिया से मैदान में उतारा जाएगा।

इसको लेकर कांग्रेस और राजद के बीच सीटों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली और पटना में बैठकों का दौर जारी था। उधर, पूर्णिया सीट पप्पू यादव के खाते से निकल जाने से पप्पू यादव नाराज हैं। पप्पू खुद जन अधिकार पार्टी के सर्वे सर्वा थे और दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करा दिया था।

तब पप्पू यादव का दावा था कि प्रियंका गांधी ने उनसे वादा किया था कि पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ेंगे और पप्पू यादव ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन इस सब के बीच जदयू की विधायक बीमा भारती ने जदयू को अलविदा कह राजद में शामिल हो गई और उन्हें राजद का सिंबल भी दे दिया गया।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस राजद के इस फैसले से नाराज है और उसने एतराज जताते हुए कहा कि जब सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है तो राजद कैसे सिम्बल दे सकती है? लेकिन बावजूद इसके राजद कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। जिसके बाद से पप्पू यादव बेहद नाराज हैं और कहते है कि मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। यही नहीं उन्होंने घोषणा भी कर दी कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो 2 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन करेंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024लालू प्रसाद यादवमल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीपप्पू यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित