Bihar LS polls 2024: महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं, लालू यादव ने कर दिया खेला, गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई से प्रत्याशी की घोषणा, अंधेरे में चार उम्मीदवारों को सिंबल दिया

By एस पी सिन्हा | Published: March 21, 2024 03:03 PM2024-03-21T15:03:07+5:302024-03-21T15:05:09+5:30

Bihar LS polls 2024: गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को राजद का सिंबल दिया गया है।

Bihar LS polls 2024 rjd congress cpim no seat sharing Lalu Yadav played game announced candidates Gaya, Nawada, Aurangabad Jamui gave RJD symbol | Bihar LS polls 2024: महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं, लालू यादव ने कर दिया खेला, गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई से प्रत्याशी की घोषणा, अंधेरे में चार उम्मीदवारों को सिंबल दिया

photo-lokmat

Highlightsहम सभी लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, मुलाकात होती रहती।मीडिया को टालते हुए कहा कि हम कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं।राजद की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

Bihar LS polls 2024: बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर अभी जारी मंथन के बीच राजद की ओर से कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए जाने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवारों को सिंबल सौंपते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि लालू ने रात के अंधेरे में चार उम्मीदवारों को घर बुलाकर पार्टी का सिंबल दे दिया। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से भागे-भागे पटना पहुंचे और लालू यादव से मुलाकात की। हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने अखिलेश सिंह से सवाल पूछा तो वे सवालों से बचकर भागते दिखे। मीडियाकर्मियों के द्वारा बहुत पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, मुलाकात होती रहती।

सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। चिंता कर मत कीजिए। सभी बात हो जाएगा, सब हो जाएगा। उन्होंने मीडिया को टालते हुए कहा कि हम कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बुधवार की देर रात लालू यादव ने पहले चरण की चार सीटों के लिए राजद उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, उसमें गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को राजद का सिंबल दिया गया है। हालांकि राजद की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लालू यादव कुछ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को सिंबल सौंपते दिख रहे हैं। लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद के कई उम्मीदवारों ने सिंबल लिया है। इससे महागठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है। बता दें कि अभी तक आधिकारिक रूप से यह फैसला सामने नहीं आया है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा किस फॉर्मूले पर होगा और कौन सी सीट पर कौन सी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

उल्लेखनीय है कि पहले चरण की चारों सीटों पर 20 मार्च से शुरू हो गई है। इन सीटों पर प्रत्याशी सुबह 11 से तीन बजे तक पर्चा भर सकेंगे। सभी उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 30 मार्च को चुनाव आयोग उम्मीदवारों के कागजात की जांच करेगा। 2 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद 19 अप्रैल को इन चार सीटों पर वोटिंग होगी।

English summary :
Bihar LS polls 2024 rjd congress cpim no seat sharing Lalu Yadav played game announced candidates Gaya, Nawada, Aurangabad Jamui gave RJD symbol


Web Title: Bihar LS polls 2024 rjd congress cpim no seat sharing Lalu Yadav played game announced candidates Gaya, Nawada, Aurangabad Jamui gave RJD symbol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे