लाइव न्यूज़ :

Bihar LS polls 2024: एनडीए बनाम महागठबंधन, 40 सीट, 7 चरण में मतदान और 4 जून को मतगणना, पीएम मोदी-सीएम नीतीश के सामने लालू-राहुल

By एस पी सिन्हा | Published: April 05, 2024 3:04 PM

Bihar LS polls 2024: महागठबंधन में टिकट से वंचित कई संभावित उम्मीदवारों की नाराजगी सामने आने से उम्मीदवारों की जीत-हार पर पड़ने की संभावना जताई जाने लगी है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में हालात यह है कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों ने खुल कर बगावत का बिगुल फूंक दिया।सीवान, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, पूर्णिया आदि पर भीतरघात की संभावना जताई जाने लगी है।नवादा में एनडीए से विवेक ठाकुर, जबकि महागठबंधन से श्रवण कुशवाहा उम्मीदवार हैं।

Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी तापमान धीरे-धीरे पीक पकड़ने लगा है। पहले चरण के तहत चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार की सरगर्मी बढ़ गई है। दोनों प्रमुख गठबंधनों की ओर से जीत के दावे किए जाने लगे हैं। लेकिन महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के द्वारा कई सीटों पर अभी तक उम्मीदवार तक घोषित नहीं किए जाने ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। उधर एनडीए खेमे ने तो सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। ऐसे में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होना तय है। लेकिन, महागठबंधन में टिकट से वंचित कई संभावित उम्मीदवारों की नाराजगी सामने आने से उम्मीदवारों की जीत-हार पर पड़ने की संभावना जताई जाने लगी है।

नवादा सीटः विवेक ठाकुर बनाम श्रवण कुशवाहा

बिहार में हालात यह है कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों ने खुल कर बगावत का बिगुल फूंक दिया है, जबकि कुछ समय का इंतजार करते हुए भीतरघात की तैयारी में जुटे हैं। करीब आधा दर्जन से अधिक सीटों मसलन सीवान, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, पूर्णिया आदि पर भीतरघात की संभावना जताई जाने लगी है। जैसे नवादा में एनडीए से विवेक ठाकुर, जबकि महागठबंधन से श्रवण कुशवाहा उम्मीदवार हैं।

लेकिन बेटिकट हुए राजद के विनोद यादव और भोजपुरी गायक गुंजन सिंह की नाराजगी दोनों उम्मीदवारों पर भारी पड़ सकती है। वहीं, सीवान में एनडीए से जदयू ने विजयलक्ष्मी कुशवाहा को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का नाम सामने आ रहा है।

औरंगाबाद सीटः कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार नाराज

इस बीच सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान चुनावी जंग को रोचक बना दिया है। वहीं पूर्व निर्दलीय सांसद और भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव भी चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रहे हैं। वहीं, कुछ सीटों पर कांग्रेस के स्थानीय प्रभावी नेता बागी तेवर दिखा रहे हैं।

महागठबंधन में राजद को मिलने से कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार नाराज बताये जा रहे हैं। इसी तरह, पूर्णिया सीट भी राजद कोटे में जाने के बावजूद कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर ही उन्होंने अपनी पूरी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था।

पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल सहित सीमांचल की कुछ सीटों पर बड़ा असर

लेकिन लालू यादव ने उन्हें बीच में ही धोखा दे दिया। पप्पू यादव के बागी होने से पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल सहित सीमांचल की कुछ सीटों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना बताई जा रही है। इसके अलावा कई अन्य सीटों पर त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय संघर्ष की संभावनाएं बन रही हैं।

इस बीच एनडीए के लिए राहत भरी बात यह हुई है कि एनडीए में टिकट बंटवारे से नाराज होकर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने अब एनडीए के लिए प्रचार करने की घोषणा कर दी है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावबिहार लोकसभा चुनाव २०२४लालू प्रसाद यादवनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारराहुल गांधीकांग्रेसBJPसीपीआईएमआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Modi Patna Roadshow: पटना में पहली बार पीएम मोदी करेंगे रोड-शो, एसपीजी ने सुरक्षा पर किया फोकस, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखिए रूट

भारतNitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

भारतBihar LS polls 2024 Phase 4: पांच सीट, 55 प्रत्याशी, 13 मई को वोटिंग और 96 लाख मतदाता, इन सीटों पर पड़ेंगे वोट, जानें समय सारिणी

भारतAmit Shah Reply Arvind Kejriwal: '75 साल का रिटायरमेंट नरेंद्र मोदी के लिए नहीं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतBegusarai Lok Sabha seat: गिरिराज सिंह बनाम अवधेश राय, 13 मई को 21 लाख मतदाता करेंगे वोट, जानें 2014 और 2019 में किस दल ने मारी बाजी, अभी क्या है समीकरण

भारत अधिक खबरें

भारतनक्सलियों ने वर्दी उतारकर धारण किया ग्रामीणों की वेशभूषा, पुलिस को गुमराह करने का नया पैंतरा अपनाया

भारतचार धाम यात्रा पर खराब मौसम का साया, 12 और 13 मई को आंधी-तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतMother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे का इतिहास, पढ़िए मां पर लिखे गए ये खूबसूरत शेर, 12 मई को मनाया जाएगा मातृ दिवस

भारतBihar LS polls 2024: खड़गे के पटना पहुंचते ही प्रवक्ता विनोद शर्मा-अरविंद ठाकुर ने दिया इस्तीफा, कई गंभीर आरोप लगाए, आखिर क्या है कहानी

भारत'हम निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और पीओके लेंगे', तेलंगाना में गरजे अमित शाह