Bihar LS polls 2024: 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' में फ्लॉप साबित हुए लालू यादव, टिकट देने में पिछड़े, देखें लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: April 10, 2024 03:32 PM2024-04-10T15:32:02+5:302024-04-10T15:33:34+5:30

Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव में राजद की सूची में 14 फीसदी आबादी को 8 टिकट बांटी गईं तो जिसकी भागीदारी 17 फीसदी से ज्यादा है, उसको सिर्फ 2 सीटों पर निपटा दिया।

Bihar LS polls 2024 Lalu Yadav proved flop jiski jitni bhagidari uski utani hissedari lagged behind in giving ticket see list | Bihar LS polls 2024: 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' में फ्लॉप साबित हुए लालू यादव, टिकट देने में पिछड़े, देखें लिस्ट

photo-ani

Highlightsलालू यादव की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का भी नाम शामिल है।नारे 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' का पालन करते नहीं दिख रहे हैं।लालू यादव ने एमवाय समीकरण को साधते हुए 22 में से 8 यादव और 2 अल्पसंख्यकों को टिकट दिया है।

Bihar LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के द्वारा माय समीकरण के साथ-साथ 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' का नारा धरातल पर नही उतर पाया। बीएएपी (बाप) अर्थात बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और पुअर यानी गरीब का फार्मूला जमीन पर नही उतर पाया। राजद ने भी अपने हिस्से की 23 में से जिन 22 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है, उसमें लालू यादव की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का भी नाम शामिल है।

लेकिन लालू यादव अब खुद ही अपने नारे 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव में राजद की सूची में 14 फीसदी आबादी को 8 टिकट बांटी गईं तो जिसकी भागीदारी 17 फीसदी से ज्यादा है, उसको सिर्फ 2 सीटों पर निपटा दिया।

लालू यादव ने एमवाय समीकरण को साधते हुए 22 में से 8 यादव और 2 अल्पसंख्यकों को टिकट दिया है। जातीय सर्वे की रिपोर्ट के हिसाब से प्रदेश में 17.70 फीसदी अल्पसंख्यक हैं। संख्या के हिसाब इनकी आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है। वहीं प्रदेश में यादवों की आबादी 14 फीसदी है।

'एमवाय' समीकरण को मिला दें तो ये आंकड़ा 31.70 फीसदी पहुंच गया है। इसी वोट बैंक की दम पर लालू यादव ने बिहार में लगभग 15 साल तक राज किया है। लेकिन लालू का यह मुद्दा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Lalu Yadav proved flop jiski jitni bhagidari uski utani hissedari lagged behind in giving ticket see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे