Bihar LS polls 2024: नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी पर एक्शन, चारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पद से हटाया
By एस पी सिन्हा | Updated: April 2, 2024 15:50 IST2024-04-02T15:49:02+5:302024-04-02T15:50:51+5:30
Bihar LS polls 2024: आशुतोष कुमार वर्मा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं, राजकुमार को करीब दो साल पहले भोजपुर का जिलाधिकारी बनाया गया था। जबकि एसपी भोजपुर के पद पर प्रमोद कुमार यादव एक साल पहले पदस्थापित किए गए थे।

file photo
Bihar LS polls 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जिलों के जिलाधिकारी और एसपी पर बडी कार्रवाई की है। आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। दोनों डीएम और एसपी को तत्काल अपना पद छोड़ना होगा। साथ ही अब उनकी जगह नए डीएम और एसपी को प्रभार दिया जाएगा। मौजूदा समय में भोजपुर डीएम राजकुमार और नवादा डीएम आशुतोष वर्मा हैं। जबकि भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के एसपी के अम्बरीश राहुल हैं।
अब इन चारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने पद से हटा दिया है। साथ ही चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म होने तक कोई भी चुनावी कार्य से दूर रखने का आदेश दिया है। नियमों के तहत अब बिहार के मुख्य सचिव की ओर से चुनाव आयोग को 6 आईएएस अधिकारियों की सूची भेजी जाएगी उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग चुनेगा।
सामान्यतः किसी अधिकारी के लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थापन होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करता है। या फिर किसी अधिकारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलने पर आयोग उन्हें हटाने का निर्देश देता है। ऐसे में नवादा और भोजपुर के डीएम को हटाने की वजह क्या है इसे लेकर आयोग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। जुलाई 2023 में आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का डीएम बनाया गया था।
आशुतोष कुमार वर्मा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं, राजकुमार को करीब दो साल पहले भोजपुर का जिलाधिकारी बनाया गया था। जबकि एसपी भोजपुर के पद पर प्रमोद कुमार यादव एक साल पहले पदस्थापित किए गए थे। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद नवादा के डीएम, एसपी और भोजपुर के डीएम-एसपी को हटाने जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।