Bihar LS polls 2024: भाकपा-माले ने आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ को दिया टिकट, एनडीए उम्मीदवारों से टक्कर, इस दिन पड़ेंगे वोट

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2024 03:00 PM2024-03-30T15:00:43+5:302024-03-30T15:02:27+5:30

Bihar LS polls 2024: सुदामा प्रसाद भाकपा- माले पार्टी से वर्तमान में तरारी के विधायक भी हैं। तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं और व्यवसायी समाज में सक्रिय रहते हैं।

Bihar LS polls 2024 CPIML tickets Sudama Prasad from Arrah, Rajaram Singh from Karakat Sandeep Saurabh from Nalanda competition NDA candidates | Bihar LS polls 2024: भाकपा-माले ने आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ को दिया टिकट, एनडीए उम्मीदवारों से टक्कर, इस दिन पड़ेंगे वोट

file photo

Highlightsसीटों पर एनडीए और महागठबंधन में बड़ा मुकाबला होगा।संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं। राजनीति की शुरुआत करने वाले संदीप सौरव आइसा के महासचिव भी रहे हैं।

Bihar LS polls 2024: बिहार में महागठबंधन दलों के बीच हुए सीट बंटवारे में राजद को 26, कांग्रेस को 9 और वाम दलों (भाकपा माले, भाकपा और माकपा) को 5 सीटें मिली हैं। इसके बाद भाकपा-माले के तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि भाकपा-माले तीन लोकसभा सीट नालंदा, आरा और काराकाट से चुनाव लड़ेगी। भाकपा-माले के द्वारा आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस बार इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में बड़ा मुकाबला होगा।

संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं। छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले संदीप सौरव आइसा के महासचिव भी रहे हैं। संदीप सौरभ ने हिंदी साहित्य में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

वहीं, सुदामा प्रसाद भाकपा- माले पार्टी से वर्तमान में तरारी के विधायक भी हैं। तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं और व्यवसायी समाज में सक्रिय रहते हैं। सुदामा प्रसाद 1997 से बिहार के भोजपुर जिले में सक्रिय थे। बाद में वह भाकपा-माले के सदस्य बन गए और राज्य समिति के लिए चुने गए।

उधर, काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं।1995 और 2000 में वे औरंगाबाद के ओबरा से दो बार विधायक भी रह हैं। साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी भी हैं। भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं।

Web Title: Bihar LS polls 2024 CPIML tickets Sudama Prasad from Arrah, Rajaram Singh from Karakat Sandeep Saurabh from Nalanda competition NDA candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे