बिहार विधान परिषदः 5 सीट पर 31 मार्च को मतदान, कुल 48 उम्मीदवार मैदान में, पांच अप्रैल को मतगणना, बीजेपी, जदयू और राजद में टक्कर

By एस पी सिन्हा | Published: March 29, 2023 05:58 PM2023-03-29T17:58:04+5:302023-03-29T17:59:07+5:30

Bihar Legislative Council: स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।

Bihar Legislative Council mlc Voting 5 seats on March 31 total 48 candidates counting April 5 BJP, JDU and RJD contest | बिहार विधान परिषदः 5 सीट पर 31 मार्च को मतदान, कुल 48 उम्मीदवार मैदान में, पांच अप्रैल को मतगणना, बीजेपी, जदयू और राजद में टक्कर

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद से खाली है।

Highlights31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पांच अप्रैल को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद से खाली है।

पटनाः बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार की शाम 4 बजे थम गया। इन पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

इसके लिए 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पांच अप्रैल को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से यह कहा गया है कि आम चुनावों की तरह ही स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।

अब इसको लेकर दो दिन बाद मतदान होने हैं। पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होना है। 13 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। विधान परिषद सदस्यों की संख्या 75 है, जिसमें चार विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है, जबकि एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

यह सीट सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद से खाली है। आठ मई 2023 को जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा, उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह शामिल हैं।

31 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए महागठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। इन पांच सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें चार सीटों पर उनका कब्जा रहा है। भाजपा की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट है, जिस पर वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

Web Title: Bihar Legislative Council mlc Voting 5 seats on March 31 total 48 candidates counting April 5 BJP, JDU and RJD contest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे