Bihar Legislative Council: राजचन्द्र पूर्वे होंगे बिहार विधान परिषद के उप सभापति, राजद ने ली बराबर की हिस्सेदारी

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2022 04:41 PM2022-08-25T16:41:58+5:302022-08-25T16:43:08+5:30

Bihar Legislative Council: देवेश चंद्र ठाकुर बृहस्पतिवार को बिहार में विधान परिषद के निर्विरोध सभापति चुने गए। ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Bihar Legislative Council jdu rjd Ramchandra Purve will be Deputy Chairman Bihar Legislative Council RJD took equal share | Bihar Legislative Council: राजचन्द्र पूर्वे होंगे बिहार विधान परिषद के उप सभापति, राजद ने ली बराबर की हिस्सेदारी

राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने नामांकन दाखिल किया। (file photo)

Highlightsजदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के तीसरी बार सदस्य बने हैं।बुधवार को सभापति पद के लिए देवेश चंद्र ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।सभापति अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

पटनाः बिहार में सत्ता में आते ही राजद ने जदयू से बराबर का हिसाब करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विधानसभा में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया तो विधान परिषद में उप सभापति का पद मांग लिया। इसके बाद विधान परिषद के उप सभापति पद के लिए राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने नामांकन दाखिल किया।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। रामचंद्र पूर्वे का विधान परिषद के उपसभापति के लिए निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है। इस तरह से बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में अब भाजपा के पास कोई भी महत्वपूर्ण पद नहीं रह जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति से लेकर उपसभापति की कुर्सी तक जदयू और राजद का कब्जा हो गया है। इसतरह से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार में हर स्तर पर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर लिया है। एक तरफ विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी राजद के पास है तो उपाध्यक्ष की कुर्सी जदयू के पास है।

वहीं, दूसरी तरफ विधान परिषद में सभापति की कुर्सी देवेश चंद्र ठाकुर के पास है तो वहीं दूसरी तरफ उप सभापति की कुर्सी अब रामचंद्र पूर्वे के पास होगी। इसतरह से राजद ने बराबर की हिस्सेदारी तय कर लिया है, जो पहले भाजपा नहीं कर सकी थी।

Web Title: Bihar Legislative Council jdu rjd Ramchandra Purve will be Deputy Chairman Bihar Legislative Council RJD took equal share

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे