Bihar Legislative Council Election 2023: जदयू के पास तीन सीट, राजद और सीपीआई के होंगे 1-1 प्रत्याशी, जानें कौन कहां से लड़ेगा विधान परिषद चुनाव

By एस पी सिन्हा | Published: March 10, 2023 05:28 PM2023-03-10T17:28:15+5:302023-03-10T17:29:19+5:30

Bihar Legislative Council Election 2023: बिहार में महागठबंधन की ओर 3 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार होंगे। एक सीट पर राजद उम्मीदवार होंगे।

Bihar Legislative Council Election 2023 JDU three seats RJD and CPI will 1-1 candidates know who will contest where cm nitish kumar | Bihar Legislative Council Election 2023: जदयू के पास तीन सीट, राजद और सीपीआई के होंगे 1-1 प्रत्याशी, जानें कौन कहां से लड़ेगा विधान परिषद चुनाव

बिहार में पांच विधान परिषद् सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है।

Highlightsसारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार होंगे।गया स्नातक से राजद के पुनीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।केदार पांडे के बेटे अनंत पुष्कर सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया है।

पटनाः बिहार विधान परिषद 5 सीटों पर होने वाले चुनाव एवं उपचुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा की गई। महागठबंधन की ओर 3 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार होंगे। जबकि एक सीट पर राजद के उम्मीदवार होंगे। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार होंगे।

महागठबंधन की ओर से जारी एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेस में इन नामों की घोषणा की गई। महागठबंधन के तरफ से जदयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि हमारे गठबंधन के शीर्ष नेताओं में सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किया है। इसके तहत सारण स्नातक निर्वाचन सीट से जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव होंगे।

जबकि, गया स्नातक से राजद के पुनीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके आलावा गया शिक्षक से जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह ओर कोसी से जदयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही साथ सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केदार पांडे के बेटे अनंत पुष्कर सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके पहले भाजपा ने चार सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की। बता दें कि बिहार में पांच विधान परिषद् सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है। हालांकि, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर सभी विधान पार्षदों का कार्यकाल मई 2023 में समाप्त हो जाएगा। सारण शिक्षक पद से जीतने वाले पार्षद का कार्यकाल 2026 तक रहेगा। इन पांच सीटों में से केवल गया स्नातक सीट पर ही भाजपा का अभी कब्जा है।  इसके अलावा अन्य सीट पर महागठबंधन के पास थे।

Web Title: Bihar Legislative Council Election 2023 JDU three seats RJD and CPI will 1-1 candidates know who will contest where cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे