बिहार विधान परिषदः पीएम मोदी से ऐसे मिले सीएम नीतीश, राजद MLC ने सदन में दिखाए फोटो, कार्यकारी सभापति नाराज, निलंबित 

By एस पी सिन्हा | Published: March 28, 2022 06:31 PM2022-03-28T18:31:19+5:302022-03-28T18:32:38+5:30

Bihar Legislative Council: विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्रवाई की और सत्र में एक दिन के लिए राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया.

Bihar Legislative Council CM Nitish kumat meet PM narendra Modi RJD MLC show photos house Executive Chairman angry suspended | बिहार विधान परिषदः पीएम मोदी से ऐसे मिले सीएम नीतीश, राजद MLC ने सदन में दिखाए फोटो, कार्यकारी सभापति नाराज, निलंबित 

टिप्पणी को आचरण समिति में भी जांच की जाएगी. दरअसल, विधान परिषद में आज विनियोग विधेयक पर चर्चा हो रही थी.

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात को लेकर एक फोटो सदन में दिखाया था और कुछ टिप्पणी की थी.कार्यकारी सभापति के निर्णय के अनुसार सुनील कुमार सिंह के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी.सभापति ने इस मामले को आचार समिति को सौंप दिया है ताकि सुनील सिंह के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सके.

पटनाः बिहार विधान परिषद से राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को मंगलवार तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान सुनील कुमार सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात को लेकर एक फोटो सदन में दिखाया था और कुछ टिप्पणी की थी.

 

इसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की और सत्र में एक दिन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया. बताया जाता है कि कार्यकारी सभापति के निर्णय के अनुसार सुनील कुमार सिंह के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी, सभापति ने इस मामले को आचार समिति को सौंप दिया है ताकि सुनील सिंह के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सके.

उनकी टिप्पणी को आचरण समिति में भी जांच की जाएगी. दरअसल, विधान परिषद में आज विनियोग विधेयक पर चर्चा हो रही थी. इसी बीच विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह बोलने के लिए खड़ा हुए. उन्होंने सदन में उस तस्वीर को दिखाना शुरू कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुक कर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं.

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की तस्वीर देख कर सत्ता पक्ष में सनसनी फैली. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील सिंह को कहा कि वे तस्वीर दिखाना बंद करें. लेकिन इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह फोटो दिखाते रहे. इस व्यवहार को कार्यकारी सभापति ने गलत माना और उन्हें एक दिन के लिए सत्र से निलंबित कर दिया. 

वहीं, इस मामले को लेकर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मैंने सदन में कोई गलत नहीं कहा है. प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो बात चल रही थी. वहीं मैंने सदन में भी कहा. अगर यह गलत है, तो सबसे पहले इन मीडिया पर मानहानि का मुकाबला दर्ज होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नियम सभी के लिए सामान होता है. हमारे नेताओं के लिए भी सदन में अमर्यादित टिप्पणी की जाती है.

इस सत्ता पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि यह कहना लगत है, तो सदन में एक नियम बना देना चाहिए कि जब तक नीतीश बाबू की सरकार है, तब तक विपक्ष की ओर से कोई नेता कुछ भी नहीं बोलेगा. उन्होंने कहा कि सदन यदि ऐसे ही चलेगा तो विपक्ष के सभी सदस्यों को हमेशा के लिए ही निलबंति कर दे, हम लोगों कभी भी नहीं जाएगा और न सवाल उठाएंगे.

Web Title: Bihar Legislative Council CM Nitish kumat meet PM narendra Modi RJD MLC show photos house Executive Chairman angry suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे