Bihar Ki Taja Khabar: बिहार लौटे मजदूर कोरोना बम के रूप में आ रहे हैं सामने, 1005 में से 416 मजदूर हैं संक्रमित
By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2020 15:43 IST2020-05-15T15:43:52+5:302020-05-15T15:43:52+5:30
इस तरह से बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आप्रवासी मजदूरों में अब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.

Bihar Ki Taja Khabar: बिहार लौटे मजदूर कोरोना बम के रूप में आ रहे हैं सामने, 1005 में से 416 मजदूर हैं संक्रमित
पटना: बिहार में घर वापसी कर रहे आप्रवासी मजदूर कोरोना बम के रूप में सामने आ रहे हैं. मजदूरों की घर वापसी के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. राज्य में अब तक मिले 1005 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 416 आप्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आप्रवासी मजदूरों में अब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक मिले 1005 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 416 प्रवासी मजदूर हैं. राज्य में 412 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन राज्य में अब कोरोना के 586 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं 7 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज आप्रवासी मजदूरों को लेकर एक डाटा जारी किया गया है. इस आंकड़ें के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 416 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की शुरुआत से लेकर अब तक सैकड़ों मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 4 मई से 15 मई तक 358 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 129 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
गुजरात से 98, महाराष्ट्र से 92, बंगाल से 22, हरियाणा से 21, उत्तर प्रदेश से 20, राजस्थान से 9, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से 6-6, कर्नाटक से 4, झारखंड और पंजाब से 3-3, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से आने वाले एक-एक प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना जिले में सबसे ज्यादा 33 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में अब तक 43371 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1005 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 146 प्रवासी मजदूरों के आंकडे के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का 41.39 प्रतिशत सिर्फ इसी से जुडे हैं. पिछले 10 दिनों में 358 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.