लाइव न्यूज़ :

Bihar Ki Taja Khabar: बक्सर में कोरोना के दो नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 74, जानें अन्य जिलों का हाल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2020 16:10 IST

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन के पत्र के अनुसार कोरेाना के हॉट-स्‍पॉट जिलों में बिहार का सीवान के अलावे मुंगेर, बेगूसराय व गया शामिल हैं.

Open in App
ठळक मुद्दे बिहार में अभी तक मिले मामलों में सर्वाधिक 29 सीवान के हैं.रेड जोन बेगूसराय में अबतक मिले सभी संक्रमित तब्‍लीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में रहे हैं.

पटना:बिहार में कोरोना पॉजिटिव के आंकडे में लगातार इजाफा जारी है. यहां पल-पल तस्वीर बदलती जा रही है. आज बक्‍सर के एक युवक व एक वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके साथ राज्य में अभी तक कोरोना के 74 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों की उम्र क्रमश: 35 और 67 साल है.

इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सूबे में आंकड़ा 6 दर्जन से ज्यादा हो गया है. बिहार सरकार द्वारा बनाए गए जांच लैब में दोनों मरीजों में कोरोना वायरस पाये जाने की पुष्टि हुई है. ऐसे में राज्‍य के कई इलाकों में मरीजों की बढती संख्‍या चिंता का सबब भी बनी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रही है. सबसे अहम बात यह है कि बिहार के बक्सर में पहली बार कोई कोरोना का मरीज पाया गया है. जहां तक हॉट स्‍पॉट या रेड जोन की बात है तो राज्य में सीवान, मुंगेर, बेगूसराय व गया कोरोना को बडे हॉट स्‍पॉट बनकर उभरे हैं.

राज्‍य के नौ जिले ऑरेंज जोन में तो 25 जिले कारोना फ्री या ग्रीन जोन में हैं. राहत की बात यह भी है कि बिहार में संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है. बक्सर उत्तर प्रदेश से सटा हुआ इलाका है. इसके साथ ही भोजपुर, रोहतास और कैमूर (भभुआ) जिले के बॉर्डर से बक्सर की सीमाएं जुडी हुई हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नए मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं. ये दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के बक्सर आये थे. एक मरीज की उम्र 67 साल बताई जा रही है, जबकि दूसरे मरीज की उम्र 37 साल बताई जा रही है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन के पत्र के अनुसार कोरेाना के हॉट-स्‍पॉट जिलों में बिहार का सीवान के अलावे मुंगेर, बेगूसराय व गया शामिल हैं. बिहार में अभी तक मिले मामलों में सर्वाधिक 29 सीवान के हैं. सीवान का रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव कोरोना का केंद्र बन गया है. आठ मामलों के साथ बेगूसराय दूसरे स्‍थान पर है. मुंगेर में आठ तो गया में पांच मामले मिले हैं.

बिहार के दूसरे बडे़ रेड जोन बेगूसराय में अबतक मिले सभी संक्रमित तब्‍लीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में रहे हैं. सोमवार को भी यहां बरौनी प्रखंड का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग यहां पल्‍स पोलियो टीकाकरण अभियान की तरह घर-घर जाकर लोगों की स्‍क्रीनिंग करने जा रहा है. हॉट-स्‍पॉट जिलों के अलावा कुछ अन्‍य जिलों में भी करोना के मामले मिले हैं. इन जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इनमें पटना, गोपालगंज, नवादा, नालंदा, सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली व बक्‍सर हैं. पटना में बीते दो सप्‍ताह से संक्रमण की चेन टूटती दिख रही थी, लेकिन बुधवार की देर रात नया मामला मिलने के साथ कोरोना के कुल आठ मामले मिल चुके हैं. गोपालगंज में तीन, नवादा में तीन, नालंदा में तीन मामले मिले हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट