Bihar Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में ही रहे प्रवासी मजूदर, यहीं मिलेगा काम

By एस पी सिन्हा | Published: May 22, 2020 05:37 PM2020-05-22T17:37:41+5:302020-05-22T17:41:23+5:30

मुख्यमंत्री ने क्वॉरंटाइन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आज पहले दौर में 10 जिलों के 20 क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया.

Bihar Ki Taja Khabar: Chief Minister Nitish Kumar says Migrants stay in Bihar, work will be found here only | Bihar Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में ही रहे प्रवासी मजूदर, यहीं मिलेगा काम

Bihar Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में ही रहे प्रवासी मजूदर, यहीं मिलेगा काम

Highlightsनीतीश कुमार ने इस दौरान प्रवासियों से बातचीत भी की और उन्हें भरोसा दिया कि घर में ही उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ किया जा रहा है.सरकार का मकसद घर में ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है.

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज क्वॉरंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण किया और प्रवासी मजदूरों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि सब लोग क्वॉरंटाइन सेंटर में रहें, यह सब लोगों के हित में है. उन्होंने सभी से कहा कि आप तमाम लोग बिहार में ही रहें, आप सभी को बिहार में ही काम दिया जाएगा. 

वहीं, मुख्यमंत्री ने क्वॉरंटाइन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आज पहले दौर में 10 जिलों के 20 क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. नीतीश कुमार ने इस दौरान प्रवासियों से बातचीत भी की और उन्हें भरोसा दिया कि घर में ही उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इच्छुक लोगों का जॉब कार्ड बनाएं, सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री ने आप्रवासियों को कहा है कि उन्हें प्रदेश जाने की जरूरत नहीं पडेगी. अगर वह चाहें तो यहीं रह सकते हैं और अपने हुनर का इस्तेमाल कर बिहार के विकास में भूमिका निभा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार इसके लोगों के साथ-साथ अन्य कामगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. सरकार का मकसद घर में ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है.

इस डिजिटल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन, पानी, रसोई घर, लोगों की रहने की व्यवस्था और केंद्र में साफ-सफाई को लेकर भी बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से आप्रवासियों ने कहा कि वह बाहर नहीं जाना चाहते हैं. बिहार में ही रहकर काम करना चाहते हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान यह निर्देश दिया कि जिलों में श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नए उद्योगों को बढ़ावा दें. पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में असीम संभावनाएं हैं. जल जीवन हरियाली हर घर पक्की गली नली एवं अन्य योजना के तहत किए गए कार्यों में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं को जीविका से जोडें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने आप्रवासी मजदूरों से कहा है कि आप लोग बिहार में रहिए अपने श्रम बल एवं स्किल का यही उपयोग कीजिए आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बने. 

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: Chief Minister Nitish Kumar says Migrants stay in Bihar, work will be found here only

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे