Bihar Ki Taja Khabar: नालंदा में डॉक्टर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद मची खलबली, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी किये गये होम क्वारंटाइन

By एस पी सिन्हा | Published: April 20, 2020 03:35 PM2020-04-20T15:35:37+5:302020-04-20T15:39:17+5:30

हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग समेत लॉकडाउन की तमाम शर्तों का कडाई से पालन करना होगा. अगर थोडी-सी भी लापरवाही बरती गई तो भयानक परिणाम भुगतना होगा.

Bihar Ki Taja Khabar: After the doctor's positive finding in Nalanda, there was a quarantine, many officers including the DM, SP of the district were quarantined. | Bihar Ki Taja Khabar: नालंदा में डॉक्टर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद मची खलबली, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी किये गये होम क्वारंटाइन

Bihar Ki Taja Khabar: नालंदा में डॉक्टर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद मची खलबली, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी किये गये होम क्वारंटाइन

Highlights डॉक्टर मामले के बाद वे फिर से अपनी जांच कराएंगे. जिले में डॉक्टर के अलावा जो तीन अन्य पॉजिटिव मिले हैं, उनकी उम्र 12, 18 व 22 वर्ष है.

पटना: बिहार के नालंदा जिले के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सदर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही जिला व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. डॉक्टर साहब जिले के डीएम-एसपी के साथ बैठक में शामिल हुए थे. इसमें कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे. इसके जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसपी नीलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह, डीडीसी राकेश कुमार, एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल समेत जिले के 30 पदाधिकारियों के जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इन सभी को होम क्वारेंटिन कर दिया गया है.

वहीं, जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्षों के भी सैम्पल संग्रह कर जांच को भेजी गई है. सदर अस्पताल से करीब 200 सैम्पल लिये गये हैं, जबकि, स्वास्थ्य विभाग से संबंध रखने वाले तमाम अधिकारियों व कर्मियों समेत डेढ हजार लोगों सैम्पल लेने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दूसरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हैं. लेकिन, खुद ही लापरवाह बन जाते हैं. ऐसे में कोरोना की चेन को तोडने की बजाय हमलोग वाहक बन जा रहे हैं. 

हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग समेत लॉकडाउन की तमाम शर्तों का कडाई से पालन करना होगा. अगर थोडी-सी भी लापरवाही बरती गई तो भयानक परिणाम भुगतना होगा. वहीं, एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने एक बार अपने सैम्पल की जांच करा ली है. निगेटिव रिपोर्ट आई थी. डॉक्टर मामले के बाद वे फिर से अपनी जांच कराएंगे. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि जिले के सभी अधिकारियों व कर्मियों के सैम्पल लिये जाएंगे. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने पीएचसी प्रभारी के संक्रमित होने की पुष्टि की है. 

जिले में डॉक्टर के अलावा जो तीन अन्य पॉजिटिव मिले हैं, उनकी उम्र 12, 18 व 22 वर्ष है. तीनों बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले के रहने वाले हैं, दुबई से आए युवक के सम्पर्क में आए थे. इसके साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 96 हो गया है. इनमें दो की मौत हो चुकी है. जिलावार मरीजों की बात करें तो सर्वाधिक 29 मरीज सीवान में मिले हैं. मुंगेर में 20, नालंदा में 11 तथा बेगूसराय में नौ मामले मिले हैं. पटना में कोरोना के कुल सात तो गया में पांच मरीज मिले हैं. गोपालगंज में तीन, नवादा में तीन, बक्‍सर में चार तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, भोजपुर व वैशाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: After the doctor's positive finding in Nalanda, there was a quarantine, many officers including the DM, SP of the district were quarantined.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे