बिहार: आईजीआईएमएस से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भागा, मचा हड़कंप, 25 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया होम क्वारंटाइन

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2020 17:58 IST2020-04-25T17:58:47+5:302020-04-25T17:58:47+5:30

22 अप्रैल को सीवान से आए एक 30 साल का युवक को भी यहां भर्ती कराया गया था. वह टीबी का मरीज था. इस मरीज में कोरोना के भी कुछ लक्षण थे, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला.

Bihar Ki Khabar: A corona positive patient from IGIMS ran away, there was a stir, 25 health workers were quarantined | बिहार: आईजीआईएमएस से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भागा, मचा हड़कंप, 25 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया होम क्वारंटाइन

बिहार: आईजीआईएमएस से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भागा, मचा हड़कंप, 25 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया होम क्वारंटाइन

Highlightsयह पता लगाया जा रहा है कि वह किस-किस डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के संपर्क में आया है. संपर्क में आए 25 स्वास्थ्य कर्मियों, जिनमें 3 डॉक्टर, 10 नर्से और 12 अन्य लोगों जो आईजीआईएमएस पटना में काम करते थे।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाग जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मरीज सारण जिले का रहने वाला है. उसके लिवर में मवाद था जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे भर्ती किया गया था. कल रात में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मगर इसके पहले वह एंबुलेंस से अपनी बहू के साथ जा चुका था. अब इस खबर का पता चलते ही अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कल रात में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरीज कई लोगों के संपर्क में भी आया है. वह अपने बहू के साथ एंबुलेंस से साथ में आया था. इलाज के दौरान कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी उसके संपर्क में आए हैं. हॉस्पिटल के कई जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस-किस डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के संपर्क में आया है. 

22 अप्रैल को सीवान से आए एक 30 साल का युवक को भी यहां भर्ती कराया गया था. वह टीबी का मरीज था. इस मरीज में कोरोना के भी कुछ लक्षण थे, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जो कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत हॉस्पिटल है. 

बताया जा रहा है कि संपर्क में आए 25 स्वास्थ्य कर्मियों, जिनमें 3 डॉक्टर, 10 नर्से और 12 अन्य लोगों जो आईजीआईएमएस पटना में काम करते थे, उन्हें हॉस्पिटल प्रबंधन ने 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है. वहीं संक्रमित का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.  

Web Title: Bihar Ki Khabar: A corona positive patient from IGIMS ran away, there was a stir, 25 health workers were quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे