बिहार: एक लोकसभा और दो विधानसभा के उप-चुनाव से पहले ही JDU ने हाथ खड़े किए!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 11, 2018 10:19 IST2018-02-11T09:46:47+5:302018-02-11T10:19:49+5:30

बिहार में अगले महीने 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों भभुआ और जहानाबाद पर उपचुनाव होने हैं।

Bihar: JDU will not contest in upcoming By-Polls | बिहार: एक लोकसभा और दो विधानसभा के उप-चुनाव से पहले ही JDU ने हाथ खड़े किए!

बिहार: एक लोकसभा और दो विधानसभा के उप-चुनाव से पहले ही JDU ने हाथ खड़े किए!

बिहार में जेडीयू ने घोषणा की है कि अगले महीने एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वह अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बिहार में अगले महीने 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों भभुआ और जहानाबाद पर उपचुनाव होने हैं। सितंबर 2017 में अररिया लोकसभा सीट आरजेडी के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के कारण खाली हुई थी।

वहीं बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडे के निधन के बाद भभुआ और आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद जहानाबाद विधानसभा सीट खाली हो गई थी। जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ने शनिवार को इस्तीफा देने के बाद अब वो आरजेडी के टिकट पर अररिया से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे।

सरफराज आलम ने इस्तीफा देने के बाद ही आरजेडी की उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम राबडी देवी से उनके घर जाकर मुलाकात की जिसके बाद पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की उपस्थिति में दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार हुए बीजेपी के सामने नतमस्तक। जदयू को किसी भी सीट पर नहीं लड़ने दिया जाएगा चुनाव। बताइये, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पार्टी की एक भी सीट पर लड़ने की औक़ात नहीं है। जदयू में होगी भारी भगदड़। थोड़े इंतज़ार का मज़ा लीजिए।'

Web Title: Bihar: JDU will not contest in upcoming By-Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे