सीएम जनता को देखें या आपकी मौज मस्ती को, JDU अध्यक्ष ने कहा- शराबबंदी से पत्रकार समेत कई नाराज हैं, भाजपा हुई हमलावर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2022 07:25 AM2022-08-24T07:25:03+5:302022-08-24T07:39:50+5:30

जदयू अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा के साथ संबंधों ने पहले जदयू को मंहगाई जैसे मुद्दों पर बोलने से रोका। उन्होंने कहा, हम देख सकते हैं कि उज्ज्वला योजना क्या बुरा हाल हुआ।

bihar JDU President Lalan Singh Many people including journalists are against Nitish Kumar due to liquor ban | सीएम जनता को देखें या आपकी मौज मस्ती को, JDU अध्यक्ष ने कहा- शराबबंदी से पत्रकार समेत कई नाराज हैं, भाजपा हुई हमलावर

सीएम जनता को देखें या आपकी मौज मस्ती को, JDU अध्यक्ष ने कहा- शराबबंदी से पत्रकार समेत कई नाराज हैं, भाजपा हुई हमलावर

Highlights लखीसराय जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए ललन ने कहा, शराबबंदी से मीडिया के लोग नाराज हैं।जयदू के आरोपों पर भाजपा ने पूछा कि क्या अब तक वे जदयू की खबरें शराब बांट कर छपवाते थे?

पटनाः बिहार में सत्ताधारी जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य में शराबबंदी के कारण पत्रकार सहित बहुत से लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं। लखीसराय जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए ललन ने कहा, ‘‘मीडिया के बहुत लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं क्योंकि उन्हें शराब नहीं मिल रही। मुख्यमंत्री जनता को देखें या आपकी मौज मस्ती को।'' बकौल राजीव रंजन,  महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने शराब बंद की। इससे सड़क पर होने वाली घरेलू हिंसा, दुर्घनाएं रुकी हैं।

इस दौरान जदयू अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा के साथ संबंधों ने पहले जदयू को मंहगाई जैसे मुद्दों पर बोलने से रोका। उन्होंने कहा, ‘‘हम देख सकते हैं कि उज्ज्वला योजना क्या बुरा हाल हुआ। मुफ्त एलपीजी कनेक्शन व्यर्थ है जब आपको हर रिफिल पर 1100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन हमारे मुंह बंद कर दिए गए थे।’’

भाजपा प्रवक्ता ने जदयू पर किया पलटवार

इस पर राज्य भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘‘जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बताएं की मीडिया पर आरोप के उनके क्या आधार हैं। क्या अब तक वे जदयू की खबरें शराब बांट कर छपवाते थे। जदयू के जिन नेताओं की खबरें छपती है क्या वे शराब बाटते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, बताएं कि जदयू के कितने नेता शराब पीते हैं, शराब बांटते हैं और शराब माफिया के संपर्की या संरक्षक हैं।’’ आनंद ने कहा कि बिहार भाजपा ललन सिंह के मीडिया को बदनाम करने वाले, अपमानित करने वाले बयान की घोर निंदा करती है। 

Web Title: bihar JDU President Lalan Singh Many people including journalists are against Nitish Kumar due to liquor ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे