Bihar JDU Politics News: हो रही तैयारी?, नीतीश कुमार करेंगे नेतृत्व, विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी, प्रस्ताव लाएगी जदयू!
By एस पी सिन्हा | Updated: September 24, 2024 16:30 IST2024-09-24T16:29:54+5:302024-09-24T16:30:59+5:30
Bihar JDU Politics News: अक्टूबर के पहले हफ्ते में जदयू प्रदेश कार्यालय में जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी।

file photo
पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू यह प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। जदयू सूत्रों की मानें तो पार्टी के द्वारा नीतीश कुमार को इस बात के लिए अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव भी लिया जाएगा कि विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी तरह के निर्णय उनके स्तर पर लिए जाएंगे। दरअसल, अक्टूबर के पहले हफ्ते में जदयू प्रदेश कार्यालय में जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस दौरान अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में कई प्रस्ताव लिए जाएंगे। बता दें कि हाल ही में जदयू ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों व विधानसभा प्रभारियों की एक संयुक्त बैठक की थी। इसके बाद अब राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक की जा रही। संभव है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी संबोधन हो।
सुशासन की सरकार में है, नौकरियों की भरमार।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2024
पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर होगी बहाली।#JobsInBihar#NitishKumar#JDU#BiharPolicepic.twitter.com/QqoSShikbp
इस दौरान मुख्य रूप से यह तय किया जाना है जदयू किन मुद्दों के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाएगा। जदयू सूत्रों के अनुसार पार्टी की योजना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जदयू की उपस्थिति बड़े स्तर पर दिखे। इसके तहत यह देखा जाना है कि किन-किन क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में व्हाट्सएप ग्रुप काम कर रहे। उनसे कितने लोग जुड़े हैं।
निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी मार्ग का निरीक्षण करते माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar@AshokChoudhaary@RCD_Biharpic.twitter.com/7j9SO4t9vn
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 23, 2024
नियमित रूप से उनका संवाद कितना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में जो काम हुए हैं, उसके बारे में लोगों को डिजिटल मोड में बताए जाने की योजना पर भी चर्चा होगी। विधानसभा प्रभारियों को किस तरह से अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में सक्रियता रखनी है उस पर भी बैठक में चर्चा होगी। जदयू का इस बात पर विशेष रूप से जोर रहेगा कि युवाओं के बीच उसकी पैठ अधिक हो।
जहानाबाद को मिले एक साथ अनेक सौगात।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 23, 2024
आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने #जहानाबाद के कल्पा ग्राम में नवनिर्मित कल्पा पंचायत सरकार भवन सहित जिले में नवनिर्मित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन तथा अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद रहा।
इस… pic.twitter.com/6oDCgEzC3f