बिहार: गुटखा बैन का विरोध करने वाले जदयू विधायक ने की पीएम की तारीफ, कहा- 2020 में भी बजेगा मोदी का डंका

By एस पी सिन्हा | Updated: September 6, 2019 20:24 IST2019-09-06T20:24:42+5:302019-09-06T20:24:42+5:30

 अमरनाथ गामी ने बिहार में शराबबंदी के बाद गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाया था. उन्होंने शराबबंदी, गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए कहा था कि ये सब कागजों पर ही अच्छा लगता है.

Bihar: JDU MLA opposing Gutkha ban praises PM, says Modi Wave will be again in 2020 | बिहार: गुटखा बैन का विरोध करने वाले जदयू विधायक ने की पीएम की तारीफ, कहा- 2020 में भी बजेगा मोदी का डंका

अमरनाथ गामी का पोस्टर।

बिहार में शराबबंदी के बाद गुटखा बंदी के विरोध में अपनी ही सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करने वाले जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में पोस्टरवार शुरू कर दिया है. दरभंगा जिले के हायाघाट से जदयू के विधायक अमरनाथ गामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में पोस्टर लगवाया है. इसको लेकर अमरनाथ गामी ने कहा है कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शोहरत बढ़ी है. इसलिए इस पोस्टर को लगाया गया है.

यहां उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले ही अमरनाथ गामी ने बिहार में शराबबंदी के बाद गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाया था. उन्होंने शराबबंदी, गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए कहा था कि ये सब कागजों पर ही अच्छा लगता है.

उन्‍होंने इन प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग की है. उन्होंने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध लेनदेन में बात नहीं बनी तो गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. चेहरा चमकाने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं. लेकिन अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

अमरनाथ गामी ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर जीतेगी. पोस्टर का स्लोगन 'क्यों करते हो अभी से चिंता, 2020 में भी बजेगा मोदी का डंका' के बारे में उन्होंने कहा कि यह एनडीए का लोगो बनेगा.

हायाघाट विधानसभा को छोड़कर दरभंगा में पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर अमरनाथ गामी ने कहा कि दरभंगा जिला मुख्यालय है. पूरे प्रदेश में मुख्यालय से ही कोई भी संदेश पहुंच पाता है. हायाघाट में मीडिया की पहुंच नहीं है. इसीलिए दरभंगा शहर में पोस्टर लगाए गए हैं.

Web Title: Bihar: JDU MLA opposing Gutkha ban praises PM, says Modi Wave will be again in 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे