बिहार: गैस सिलेंडर में आग लगने से JDU विधायक मेवालाल चौधरी और पत्नी घायल, हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2019 12:40 PM2019-05-28T12:40:36+5:302019-05-28T12:40:36+5:30

रसोई गैस जलाने के लिए लाइटर ऑन करते ही सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और नीता चौधरी चपेट में आ गईं. पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी रसोई की ओर दौड़े लेकिन उनके पहुंचने तक नीता चौधरी झुलस चुकी थीं. 

Bihar: JDU MLA Mevalal Chaudhary and wife injured in cylinder blast | बिहार: गैस सिलेंडर में आग लगने से JDU विधायक मेवालाल चौधरी और पत्नी घायल, हालत गंभीर

नीता चौधरी को लेकर करीब मंगलवार की सुबह भागलपुर पहुंचे, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. 

Highlightsरसोई गैस जलाने के लिए लाइटर ऑन करते ही सिलेंडर में आग लग गई.आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और नीता चौधरी चपेट में आ गईं.

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नीता चौधरी आग में झुलस गई हैं. आग बुझाने के दौरान जदयू के वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी भी बुरी तरह झुलस गए हैं. दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. नीता चौधरी विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक नीता चौधरी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात निमंत्रण से लौट कर विधायक दंपति तारापुर के कमरगामा स्थित घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद पूर्व विधायक नीता चौधरी पति डॉ मेवालाल चौधरी के लिए दूध गर्म करने रसोई में गईं. 

रसोई गैस जलाने के लिए लाइटर ऑन करते ही सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और नीता चौधरी चपेट में आ गईं. पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी रसोई की ओर दौड़े लेकिन उनके पहुंचने तक नीता चौधरी झुलस चुकी थीं. 

पत्नी को बचाने के दौरान जदयू विधायक डॉ मेवालाल चौधरी के दोनों हाथ झुलस गये. आनन-फानन में नीता चौधरी को लेकर करीब मंगलवार की सुबह भागलपुर पहुंचे, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. 

हादसे की सूचना ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उनके दोनों बेटों को भी दे दी गई है. प्राप्त सूचना के मुताबिक, उनके बेटे वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लाइट ऑन करने के दौरान स्वीच में स्पार्क हो गया था. कहा जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि पूर्व विधायक नीता चौधरी बुरी तरह झुलस गईं.

Web Title: Bihar: JDU MLA Mevalal Chaudhary and wife injured in cylinder blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे