बिहार: जदयू ने नीतीश की तुलना महात्मा गांधी से की, राजद ने बताया बापू का अपमान

By एस पी सिन्हा | Published: October 15, 2023 04:11 PM2023-10-15T16:11:44+5:302023-10-15T16:14:23+5:30

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर जदयू ने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से की है। जिसे लेकर जदयू-राजद आमने-सामने हैं।

Bihar: JDU compared Nitish with Mahatma Gandhi, RJD called it an insult to Bapu | बिहार: जदयू ने नीतीश की तुलना महात्मा गांधी से की, राजद ने बताया बापू का अपमान

फाइल फोटो

Highlightsजदयू ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया महात्मा गांधी नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से करने को लेकर राजद-जदयू आमने-सामने हो गये हैंशिवानंद तिवारी ने कहा कि गांधी से नीतीश की गांधी से तुलना करने वाले लोग भक्त किस्म के हैं

पटना: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर जदयू ने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से की है। वहीं नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से करने को लेकर राजद-जदयू आमने-सामने हो गये हैं।

एक ओर जहां जदयू के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी करना गलत नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार में महात्मा गांधी की छवि दिखती है और मुख्यमंत्री नीतीश महात्मा गांधी के सपने को सच कर रहे हैं। वहीं राजद का कहना है कि जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी तुलना से कर गांधी जी का अपमान कर रही है।

मामले में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि गांधी से नीतीश की तुलना करने वाले भक्त लोग हैं, इसका ध्यान नीतीश को रखना चाहिए। उन्होंने लोहिया के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि हजारों वर्षों में एक गांधी पैदा होता है।

राजद नेता तिवारी ने कहा कि आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियों को जब मालूम होगा कि हाड़ मांस का बना आदमी इसी धरती पर चलता फिरता था तो आश्चर्य करेंगी, विश्वास नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हैं कि आप गांधी जी का अपमान ना करें। वहीं शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि उन्होंने किस संदर्भ में कहा यह तो नहीं कह सकते है, लेकिन तुलना करना भावनात्मक चीज है। तुलना करने वाले लोग नेता के अंदर एक छवि देखते हैं। नीतीश कुमार ने अपने कार्यशैली से एक ऐसी छवि बनाई है। जिससे पूरे देश में उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या है। नीतीश कुमार ने समाज में सुधार लाने के लिए कई प्रयास किए है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को पर्यावरण की प्रति हमारे दायित्व को समझाया। जनसंख्या नियंत्रण, शराबबंदी इत्यादि कार्यों के द्वारा राज्य का विकास करने का काम किया है।

वहीं शराबबंदी के सही मायने में सफल होने के सवाल पर अभिषेक झा ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि किसी भी राज्य में बुराई पूरी तरह से समाप्त नहीं हो सकती है। शराब की बड़ी खेप बरामद होती है, लेकिन अब पहले के भांति शराब पीकर सड़क पर नौटंकी करते लोग दिखाई नहीं देते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

Web Title: Bihar: JDU compared Nitish with Mahatma Gandhi, RJD called it an insult to Bapu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे