बिहार: पति नहाता नहीं और न ही ब्रश करता है, महिला ने मांगा तलाक

By एस पी सिन्हा | Updated: January 11, 2020 06:10 IST2020-01-11T06:10:25+5:302020-01-11T06:10:25+5:30

पीड़ित पत्नी के मुताबिक ब्रश नहीं करने के कारण उसके पति से मुंह से बदबू आती है. साथ ही वो रोजाना नहाने की बजाय 10-10 दिन के बाद नहाता है. महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि तलाक का ये विचित्र मामला है, पूरे मामले को सुनने के बाद पति-पत्नी दोनों को एक मौका और दिया गया है, ताकि पति अपनी गंदी आदतें सुधार ले और पत्नी उसे स्वीकार कर ले.

Bihar: Husband does not take bath nor brush, woman seeks divorce | बिहार: पति नहाता नहीं और न ही ब्रश करता है, महिला ने मांगा तलाक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

बिहार में एक महिला को अपने पति से इस कारण तलाक चाहिये क्योंकि उसका पति न तो नहाता है और ना हीं मुंह धोता है. अपने पति की गंदी हरकतों से पत्नी इतनी परेशान थी कि उसने महिला आयोग जाकर गुहार लगायी कि मैं अब इसके साथ नहीं रह सकती, मुझे तलाक दिलवा दीजिए. सोनी का आरोप है कि पति की गंदी आदतों की वजह से अबतक दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता भी कायम नहीं हुआ है.

वहीं, इस अजीबोगरीब तलाक के केस को सुनकर महिला आयोग के कार्यालय में लोग अवाक रह गए और महिला आयोग ने समझदारी दिखाते हुए पति-पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए दोनों को एक और मौका दिया. साथ ही, आयोग ने इस मामले को सुलझाने के लिए दो महीने का वक्त दिया है.

पीड़ित पत्नी के मुताबिक ब्रश नहीं करने के कारण उसके पति से मुंह से बदबू आती है. साथ ही वो रोजाना नहाने की बजाय 10-10 दिन के बाद नहाता है. महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि तलाक का ये विचित्र मामला है, पूरे मामले को सुनने के बाद पति-पत्नी दोनों को एक मौका और दिया गया है, ताकि पति अपनी गंदी आदतें सुधार ले और पत्नी उसे स्वीकार कर ले.

वैशाली जिले के देसरी स्थित नया गांव की रहने वाली सोनी देवी महिला आयोग पहुंची और बताया कि मेरी शादी वर्ष 2017 में वैशाली जिले के ही रहने वाले मनीष राम के साथ हुई थी. शादी के पहले ना वो मनीष राम से मिली थी और न ही किसी प्रकार बात हुई थी.

पहली बार उसने अपने पति को शादी की मंडप में ही देखा था. शादी के बाद विदा होकर ससुराल आने पर सोनी देवी ने देखा कि ना तो मनीष नहाता है और न ही ब्रश ही करता है, जिसकी वजह से उसके बदन से और उसके मुंह से बदबू आती रहती है. बोलने के बावजूद उसका पति 10 दिन में एक बार नहाता है. इससे वह आजिज हो गई है. सोनी देवी ने बताया कि मनीष राम को अच्छे से बोलना तक नहीं आता है और वो गांव की ही भाषा में उससे बात करता है.

सोनी का कहना है कि उसकी गंदी आदतों की वजह से ही अभी तक उनके बीच पति-पत्नी वाला रिश्ता नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से वो अब वो इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहती है. वहीं महिला आयोग ने समझदारी दिखाते हुए रिश्ते को बचाने के लिए पति-पत्नी को एक और मौका दिया है. आयोग ने इस मामले में दो महीने आगे की तारीख दी है.
 

Web Title: Bihar: Husband does not take bath nor brush, woman seeks divorce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे