बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

By एस पी सिन्हा | Updated: November 12, 2021 15:28 IST2021-11-12T15:27:48+5:302021-11-12T15:28:40+5:30

पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद दो बाइक पर सवार छह लोग एनएच-57 की ओर निकले थे. इसी बीच दोनों बाइक की टक्कर हो गई. इसके बाद एक ट्रक ने इन्हें कुचल दिया.

Bihar horrific road accident in Supaul three people dies | बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

सुपौल में सड़क हादसे में तीन की मौत (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के सुपौल जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस घटना के बाद तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. 

घटना जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी चौक के समीप घटी, जिसमें दो बाइक के आपस में टकरा जाने से छह लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गए. उसी दौरान वहां से गुजर रहा एक ट्रक उनमें से तीन लोगों को कुचलता हुआ निकल गया. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद दो बाइक पर सवार छह लोग एनएच-57 की ओर निकले थे. इसी बीच दोनों बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद सभी छह लोग सड़क पर गिरे पडे थे, तभी तेज रप्तार आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. 

इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अस्पताल में भर्ती अन्य दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतकों में मधुबनी जिले के नियोर के मु. आरिफ तथा स्थानीय किशनपुर के महीपट्टी गांव के शफीद शामिल हैं. तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. 

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. काफी देर तक घटना स्थल पर मृतक का शव पड़ा रहा. लोगों ने उसके जेब में रखें अलग-अलग कागजात के सहारे उसके परिजन से संपर्क साधा और घटना की सूचना दी. 

घटना की खबर मिलते ही निर्मली सीओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मृतकों के शव और जख्मियों को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल निर्मली लाया गया. निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Web Title: Bihar horrific road accident in Supaul three people dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे