बिहार के नवादा में जहरीली शराब का कहर, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 16 की गई जान

By एस पी सिन्हा | Updated: April 3, 2021 15:01 IST2021-04-03T15:01:28+5:302021-04-03T15:01:28+5:30

बिहार में शराबबंदी है लेकिन जहरीली शराब से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। नवादा में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य जिलों में भी दो दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।

Bihar hooch tragedy Nawada Poisonous liquor 16 death so far after holi | बिहार के नवादा में जहरीली शराब का कहर, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 16 की गई जान

बिहार के नवादा में जहरीली शराब से 16 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनवादा में 16 लोगों की मौत, परिवार का आरोप- जहरीली शराब पीने से मौतपुलिस और प्रशासन फिलहाल जहरीली शराब से मौत से इनकार कर रहा हैनीतीश कुमार ने कहा- नवादा में हुई मौतों की जांच होगी, टीम भेजी गई है

पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बावजूद भी राज्य के कई जिलों से जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. नवादा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है. 

हाल यह है कि जहरीली शराब ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. राज्य के बेगूसराय, नवादा और रोहतास में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से करीब दो दर्जनों लोगों की मौत हो गई है.  

वहीं, नवादा जिले में रहस्‍यमय स्थितियों में हो रही लोगों की मौत की घटना से सनसनी फैली हुई है. परिजनों का आरोप है कि शराब पीने से इनकी मौत हुई है. हालांकि, पुलिस-प्रशासन इससे इंकार कर रहा है. 

नवादा शराब कांड की जांच के लिए टीम का गठन

मामले की जांच के लिए उच्‍चस्‍तरीय टीम का गठन किया गया है. उत्‍पाद आयुक्‍त डी कार्तिकेय जी धनजी के नेतृत्‍व में टीम पहुंच भी चुकी है. 

टीम में उत्पाद आयुक्त डी कार्तिकेय धनजी, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा प्रसाद, आइजी उत्पाद व मद्य निषेध अमृत राज, एसपी मद्य निषेध संजय कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक नालंदा विजय शेखर दुबे शामिल हैं. 

जांच टीम ने डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सयाली सावलाराम से जरूरी जानकारियां ली. बता दें कि आधिकारिक तौर पर जिले में दस लोगों की मौत की पुष्टि अलग-अलग कारणों से की गई है. 

हालांकि मृतकों की संख्‍या शुक्रवार शाम तक 16 पर पहुंच गई. एसपी ने कहा है कि मृतकों में से दो-तीन के परिजनों ने शराब पीने की बात कही है. इनमें अधिकतर शवों का अंतिम संस्कार कर दिये जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना शराब से मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में मौतों पर क्या कहा

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नवादा में हुई लोगों की मौत के मामले की पूरी जांच होगी. मुख्यालय से विशेष टीम वहां पर जांच के लिए भेजी गई है. यह टीम एक-एक चीज को देखेगी. एक-एक चीज के बारे में पता लगाएगी. इसके बाद हर चीज पर जो जरूरी कार्रवाई है, वह सब की जाएगी. 

पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये जो कुछ भी हुआ है, उसके बारे में हमने वरीय पदाधिकारियों से पूछा था. ये सबलोग जांच कर रहे हैं. यहां से भी कुछ लोग गए थे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां के भी अधिकारियों का कुछ कहना है. फिर भी जो बात समाचार पत्रों में आ रही है, उसको लेकर आज से यहां की विशेष टीम जांच में गई है.

Web Title: Bihar hooch tragedy Nawada Poisonous liquor 16 death so far after holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे