लाइव न्यूज़ :

Bihar hooch tragedy: गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर के बाद मुजफ्फरपुर में दो की मौत, पंचायत चुनाव का असर

By एस पी सिन्हा | Updated: November 9, 2021 20:49 IST

Bihar hooch tragedy: बिहार में  मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के सिरसिया गांव से दो लोगों की मौत की खबर है. समस्तीपुर जिले में छह लोगों की भी मौत सामने आई थी.

Open in App
ठळक मुद्देपंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है.शराब पीकर कई लोग बीमार हैं, जिनमें से दो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.दोनों मृतकों का आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों गोपालगंज और बेतिया में लगभग तीन दर्जन लोगों की गई थी. यह मामला अभी सुलग ही रहा था कि समस्तीपुर जिले में छह लोगों की भी मौत सामने आई थी.

अब मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के सिरसिया गांव से दो लोगों की मौत की खबर है. इसमें शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इन्हें एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है.

जानकारी अनुसार शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह और लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत सोमवार की रात हो गई. दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. एक ग्रामीण ने बताया है कि शराब पीकर कई लोग बीमार हैं, जिनमें से दो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

दोनों मृतकों का आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि पांच लोगों ने एक साथ शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद पांचों की तबीयत खराब हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में जुरण छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि शराब पीने वाले कई लोग छुपकर इलाज करा रहे हैं. इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस और उत्पाद विभाग अलग-अलग तरीके से जांच कर रही है. इस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. लोगों की मौत किन कारणों से हुई इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

डीएसपी ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. जबकि ग्रामीण शराब पीने से मौत की बात बता रहे हैं. वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इन दोनों की मौत कैसे हुई है. वहीं, जो दो लोग अभी अस्पताल में भर्ती है, उनकी भी जांच कराई जा रही है.

परिजनों का भी बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है. शराब कहां से आई और किसने दी ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा. उधर, शराब पीने से हो रही मौतों के बाद पुलिस अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर धंधेबाजों को पकड़ने में लगी हुई है.

पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग- अलग जिलों में विशेष अभियान चलाकर देसी शराब की 19 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. जहरीली शराब से मौत वाले जिलों मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर में सबसे अधिक कार्रवाई हुई है. इन चार जिलों में ही 19 हजार लीटर से अधिक देसी-विदेशी शराब बरामद की गई है.

पुलिस टीम ने 749 छापेमारी की, जिसमें 568 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 15,246 लीटर विदेशी शराब, 3435 लीटर देसी शराब, 497 लीटर महुआ चुलाई शराब और 500 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. पुलिस ने 347 मामले दर्ज किए हैं.

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल