बिहार में छपरा के बाद अब सीवान और बेगूसराय में भी हुई जहरीली शराब से मौत, मचा है हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: December 16, 2022 05:31 PM2022-12-16T17:31:22+5:302022-12-16T17:33:22+5:30

सीवान जिले में संदिग्ध मौतों से हड़कंप मचा है। जिले के भगवानपुर प्रखंड के सोधानी एवं ब्रह्म स्थान गांव में जहरीली शराब पीने से चौकीदार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक दो लोगों का चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

bihar hooch tragedy After Chhapra in Bihar, now Siwan and Begusarai also died due to poisonous liquor, there is a stir | बिहार में छपरा के बाद अब सीवान और बेगूसराय में भी हुई जहरीली शराब से मौत, मचा है हड़कंप

बिहार में छपरा के बाद अब सीवान और बेगूसराय में भी हुई जहरीली शराब से मौत, मचा है हड़कंप

Highlightsजिले के भगवानपुर प्रखंड के सोधानी एवं ब्रह्म स्थान गांव में जहरीली शराब पीने से चौकीदार सहित पांच लोगों की मौतकई लोगों का इलाज सीवान, छपरा एवं गोरखपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा हैआनन-फानन में प्रशासन के दबाव में परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला अभी थमा भी नहीं है कि पड़ोसी जिला सीवान में भी अब पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। यही नहीं बेगूसराय जिले में भी जहरीली शराब के सेवन से एक व्यक्ति के मरने की खबर है।

वहीं, सीवान जिले में संदिग्ध मौतों से हड़कंप मचा है। जिले के भगवानपुर प्रखंड के सोधानी एवं ब्रह्म स्थान गांव में जहरीली शराब पीने से चौकीदार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक दो लोगों का चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

बताया जाता है कि मृतकों में अवध मांझी गांव का चौकीदार था। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सरकार ने जिनके कंधों पर शराब बिक्री को रोकने और शराबबंदी कानून को कठोरता से लागू कराने का जिम्मा दिया था, वो ही उसके कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

अवध मांझी की मौत के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि पुलिस की नाक के नीचे शराब की बिक्री जमकर चल रही थी। सभी ने शराब का सेवन किया था और एक के बाद एक करके सभी की हालत बिगड़ती चली गई। 

ये आंकड़े और अधिक हो सकते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि कई लोगों का इलाज सीवान, छपरा एवं गोरखपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों में भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्म स्थान गांव निवासी चौकीदार अवध मांझी, शंभू यादव, महेश राय, अमीर मांझी एवं सोधानी गांव निवासी राजेंद्र पंडित शामिल है।

चौकीदार अवध किशोर माझी एवं शंभू यादव के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। जबकि तीन अन्य मृतकों के शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि आनन-फानन में प्रशासन के दबाव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर, बेगूसराय जिले में भी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो चचेरे भाइयों ने 4 लोगों के साथ शराब पी थी। इसमें एक की मौत हो गई। जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना तेघड़ा थाना के पुराने बाजार की है।

मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों के बीच दहशत का माहौल है कि कहीं बेगूसराय में भी छपरा जैसे हालत न हो जायें। परिजनों ने पुष्टि की है कि मौत शराब पीने के बाद हुई है। वहीं, पुलिस ने मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है।

Web Title: bihar hooch tragedy After Chhapra in Bihar, now Siwan and Begusarai also died due to poisonous liquor, there is a stir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे