बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर, की मुलाकात

By एस पी सिन्हा | Updated: January 12, 2025 17:49 IST2025-01-12T17:49:02+5:302025-01-12T17:49:10+5:30

इस मुलाकात के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि रविशंकर जी हमारे मित्र हैं, इनको हम फोन कर रहे थे। पहले ही आना चाहते थे, लेकिन वह यहां नहीं थे तो आज आए हैं।

Bihar Governor Arif Mohammad Khan broke all protocols and reached the house of former Union Minister Ravi Shankar Prasad and met him | बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर, की मुलाकात

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर, की मुलाकात

पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक बार फिर सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर अपने जिगरी दोस्त और भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलने के लिए रविवार को उनके घर पहुंच गए। इस दौरान पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित रविशंकर प्रसाद के आवास पर सुबह से ही भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्यपाल से मुलाकात के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे अभिभूत किया। 

इस मुलाकात के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि रविशंकर जी हमारे मित्र हैं, इनको हम फोन कर रहे थे। पहले ही आना चाहते थे, लेकिन वह यहां नहीं थे तो आज आए हैं। मित्रता कोई नई नहीं है, जमाने से उनसे मित्रता है। उन्होंने मुझे फोन किया था। मैं पहले ही यहां आना चाहता था, लेकिन वह यहां नहीं थे। आज आए हैं, मैं भी चला आया। वही, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब ये पटना आए थे, तब मैंने फोन किया फिर इनसे लंबी बात हुई। फिर कहा कि पटना आएंगे तो मिलेंगे। फिर वे केरल चले गए थे। फिर यह जब लौटकर छह जनवरी को आए तो हमने कहा कि 12, 13, 14 जनवरी को, जो समय आप देंगे, मैं मिलने आऊंगा। लेकिन, उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा। 

उन्होंने कहा था कि आप मेरे दोस्त हैं, पहले मैं आपके घर आऊंगा। यह उनका बड़प्पन है। मैं उनका धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान बहुत विद्वान आदमी हैं। मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा पर बात हुई। गीता पर बात हुई। अभी मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कुंभ भी जा रहे हैं। वह शिक्षा के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं। बिहार को बहुत ही लायक राज्यपाल मिले हैं। आज जो वह खड़े हैं, यह तो शिष्टाचार की पराकाष्ठा है कि पहले मैं आऊंगा। उनका बहुत स्वागत और अभिनंदन है। यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है। हालांकि इस दौरान दोनों ने ही बिहार में किसी भी बदलाव को लेकर बयान देने से बचते रहे। 

इधर, दिल्ली चुनाव से जुड़े प्रश्न पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल घटिया राजनीतिज्ञ हैं। कोरोना काल में इन्होंने पूर्वांचल के लोगों को आनंद विहार भेज दिया था। इनका कमेंट था कि 500 का टिकट कटा कर आते हैं और 5,000 का इलाज कराते हैं। आज पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली को सजाने में बड़ा काम किया है। उन्होंने लोगों से खासकर पूर्वांचल के लोगों से केजरीवाल को हराने की अपील की है।

Web Title: Bihar Governor Arif Mohammad Khan broke all protocols and reached the house of former Union Minister Ravi Shankar Prasad and met him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे