गोपालगंज में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, होली पर दिल्ली से लौट रहा था परिवार

By एस पी सिन्हा | Updated: March 27, 2021 22:33 IST2021-03-27T13:38:56+5:302021-03-27T22:33:16+5:30

बिहार के गोपालगंज में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। परिवार होली के मौके पर कार से दिल्ली से सहरसा लौट रहा था।

Bihar Gopalganj road accident four people belonging to same family died | गोपालगंज में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, होली पर दिल्ली से लौट रहा था परिवार

बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (फाइल फोटो)

Highlightsगोपालगंज में कार और मिनी ट्रक में टक्कर से परिवार के चार लोगों की मौतहोली के मौके पर परिवार दिल्ली से कार से सहरसा लौट रहा था, डुमरिया घाट महासेतु पर दुर्घटनादो लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ दम

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में एक कार और मिनी ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरिया घाट महासेतु पर शुक्रवार की देर रात घटी, जिसमें मिर्ची लदे ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. 

मृतकों में पति-पत्नी और एक बेटी और बेटा शामिल हैं. परिवार के सदस्य होली पर दिल्ली से सहरसा आ रहे थे. 

मृतकों की पहचान संजीव झा, इनकी पत्नी धीमी झा, आठ साल का बेटा राज झा और 12 साल की बेटी आस्था के रूप में हुई है. मृतक सहरसा जिले के बनगांव थाना के बनगांव गांव के निवासी थे. 

संजीव झा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. सभी लोग होली में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर दिल्ली से सहरसा जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ़्तार मिनी ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई. 

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में बैठे चारों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली से लौट रहे संजीव झा की गाड़ी जैसे ही महमदपुर थाना के डुमरिया पुल के पास पहुंची कि सामने से आ रहे मिर्ची लदे मिनी ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. 

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. किसी तरह कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला गया. हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. 

पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है. 

मृतक सहरसा के बनगांव के रहने वाले हैं. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले में किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. होली के ठीक पहले हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा है।

Web Title: Bihar Gopalganj road accident four people belonging to same family died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे