बिहारः मुजफ्फरपुर जिले में टॉयलेट की टंकी में गिरने से चार लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम
By एस पी सिन्हा | Updated: September 10, 2019 17:39 IST2019-09-10T17:39:32+5:302019-09-10T17:39:32+5:30
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार लोंगो की मौत हो गई। एसडीएम कुंदन कुमार ने घटना के संबंध में बताया है कि हादसे में एक युवक खतरे से बाहर है.

File Photo
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर स्थित मधुबन गांव में शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार लोंगो की मौत हो गई है. चारों लोग बड़ा भारती पंचायत के मधुबन कांटी गांव में नए शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने गए थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की मदद से शव को टंकी से बाहर निकलवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार (10 सितंबर) सुबह 8 बजे की है. बिहारी सहनी के शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने चारो लोग गए थे. इस दौरान पहले एक मजदूर टंकी में उतरा. इसमें वह शौचालय की टंकी में गिर गया. जिससे हड़कंप मच गई.
परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान वह भी टंकी में गिर गया. ठीक इसी प्रकार एक दूसरे को बचाने के क्रम में 4 लोग शौचालय की की टंकी में जा गिरे. जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई. इससे गांव में शोक का माहौल उत्पन्न है. सभी मृतक मधुबन कांटी गांव के ही हैं. उनकी पहचान वीर कुंवर सोनी, धर्मेंद्र सहनी, मधु सहनी और कौशल कुमार के रूप में की गई है.
वहीं, एसडीएम कुंदन कुमार ने घटना के संबंध में बताया है कि हादसे में एक युवक खतरे से बाहर है. उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही चारों मजदूरों के शव को टंकी से निकाल लिया गया है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने मजदूरों की मदद से चारों शव को बाहर निकलवाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया.