लाइव न्यूज़ :

बिहार: राजद के पूर्व विधायक का दिखा हथियार प्रेम, विश्वकर्मा पूजा के दिन लाइन से बिछा कर रहे हैं पूजा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 19, 2019 19:44 IST

पूर्व विधायक रणधीर सिंह का हथियार प्रेम इन दिनों सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कहने को तो इस तस्वीर में दिखने वाले सभी हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन इन हथियारों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसे हथियार भी शामिल हैं. रणधीर की हथियार प्रेम वाली तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Open in App
ठळक मुद्देरणधीर सिंह विश्वकर्मा पूजा पर हथियारों की पूजा करते दिख रहे हैं. प्रभुनाथ सिंह के परिवार के पास 20 से अधिक लाइसेंसी हथियार है

बिहार में राजद के एक पूर्व विधायक के हथियार प्रेम की एक तस्वीर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. छपरा से राजद के पूर्व विधायक और राजद के ही पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह की यह तस्वीर है.

इस तस्वीर में पूर्व विधायक एक-दो नहीं बल्कि इतने हथियारों के साथ खड़े हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. हथियार प्रेम का यह पूरा मामला छपरा का है, जहां रणधीर सिंह विश्वकर्मा पूजा पर हथियारों की पूजा करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में डेढ़ दर्जन से अधिक हथियार हैं और साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां भी दिख रही हैं. 

पूर्व विधायक रणधीर सिंह का हथियार प्रेम इन दिनों सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कहने को तो इस तस्वीर में दिखने वाले सभी हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन इन हथियारों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसे हथियार भी शामिल हैं. रणधीर की हथियार प्रेम वाली तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस तस्वीर में रणधीर सिंह विश्वकर्मा पूजा पर हथियारों की पूजा करते दिख रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि सारे हथियार उनके सामने एक चौकी पर रखे गए हैं, जहां पूजन सामग्री भी दिख रही है. विश्वकर्मा पूजा पर इतनी संख्या में हथियार की पूजा करना अपने आप में अलग-सी है और ऐसी पूजा की सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि प्रभुनाथ सिंह के परिवार के पास 20 से अधिक लाइसेंसी हथियार है, जिनकी पूजा हर साल विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विधिवत रूप से की जाती है. उनके परिवार में यह परंपरा रणधीर सिंह के पिता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने शुरू की थी, लेकिन यह पहला मौका है जब हथियारों की तस्वीर वायरल हो रही है. 

खास बात यह है कि इन तस्वीरों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल और कार्बाईन जैसे हथियार भी हैं। इसके साथ ही तस्वीरों में काफी संख्या में रायफल, बंदूक, पिस्टल और रिवॉल्वर भी दिखाई दे रहे हैं. यहां बता दें कि है कि रणधीर सिंह इलाके के बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं जो छपरा से विधायक भी रह चुके हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज सीट से उनको भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से हार का सामना करना पड़ा था. रणधीर सिंह के पिता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह फिलहाल हत्या से जुडे एक मामले में हजारीबाग(झारखंड) जेल में बंद हैं. इस बारे में पूछे जाने पर रणधीर सिंह ने बताया कि यह तस्वीर काफी पुरानी है, जिसे उनके किसी समर्थक ने वायरल कर दिया है. सोशल मीडिया से तस्वीर तुरंत हटा ली गई, लेकिन अभी भी यह तस्वीर व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए घूम रही है.

टॅग्स :आरजेडीबिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी