Pavan Varma: सीएम नीतीश कुमार से मिले पूर्व सांसद पवन वर्मा, क्या प्रशांत किशोर फिर से जदयू में लौटेंगे!

By एस पी सिन्हा | Published: September 13, 2022 04:39 PM2022-09-13T16:39:00+5:302022-09-13T16:40:00+5:30

पवन वर्मा और नीतीश कुमार के बीच लंबी बातचीत हुई है। नीतीश कुमार के मिशन 2024 के लिए पवन वर्मा को कुछ बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही जा रही है। 

bihar former MP Pavan Varma Meets CM Nitish Kumar will Prashant Kishor return JDU again patna tmc | Pavan Varma: सीएम नीतीश कुमार से मिले पूर्व सांसद पवन वर्मा, क्या प्रशांत किशोर फिर से जदयू में लौटेंगे!

पवन वर्मा और नीतीश कुमार के बीच लंबी बातचीत हुई है।

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पंच से परेशान हैं।नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद बनाया था।पवन वर्मा ने जदयू छोड़कर ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

पटनाः पूर्व सांसद पवन वर्मा लंबे समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इसके पहले पवन वर्मा को जदयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लंबे अर्से बाद पटना पहुंचने पर पवन वर्मा को सरकार ने राजकीय अतिथिशाल में ठहरने की इजाजत दी गई। एक तरह से वे राजकीय अतिथि बन गये।

सूत्रों के अनुसार पवन वर्मा और नीतीश कुमार के बीच लंबी बातचीत हुई है। नीतीश कुमार के मिशन 2024 के लिए पवन वर्मा को कुछ बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पंच से परेशान हैं। ऐसे में पीके को साधने के लिए ही पवन वर्मा सेतू का काम कर सकते हैं।

पवन वर्मा पूर्व राजनयिक रहे हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी से राज्यसभा सांसद बनाया था। बाद में पवन वर्मा ने जदयू छोड़कर ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लेकिन पिछले महीने उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया था। पवन वर्मा प्रशांत किशोर के बेहद करीबी माने जाते हैं।

नीतीश कुमार से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन वर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर से हमारी मुलाकात हुई है। हमारी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी हुई है। मेरे मन में नीतीश कुमार के लिए स्नेह और सम्मान है। हमने नीतीश जी के लिए फॉरेन सर्विस की नौकरी छोड़ दी थी। आज बधाई देने आया था। 

सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को कुछ खास लोगों को लामबंद करने की जिम्मेदारी दी है। इसबीच सियासी गलियारे में यह भी चर्चा चल रही है कि पवन वर्मा के बाद क्या प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के खेमे में लौटेंगे? कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर को भाजपा में जाने का मन है।

नीतीश के आरोपों पर प्रशांत किशोर ने भी तल्खी से जवाब दिया था। इसबीच नीतीश के साथ जाने के अटकलों पर पीके ने आज विराम लगा दिया। उन्होंने पटना से सटे दानापुर की मानस पंचायत के सरपंच का एक वीडियो ट्वीट किया। नीतीश के अंदाज में लिखा- नीतीश ने कहा 'इन लोगों को कुछ पता है, कि 2005 से कितना काम हुआ है”?

Web Title: bihar former MP Pavan Varma Meets CM Nitish Kumar will Prashant Kishor return JDU again patna tmc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे