बिहारः पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, नौ बार जीतने का रिकॉर्ड, लालू यादव और नीतीश सरकार में रहे मंत्री, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: July 14, 2022 04:02 PM2022-07-14T16:02:12+5:302022-07-14T16:03:50+5:30

बिहारः 9 बार विधायक रह चुके रमई राम लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे. बोचहा से कई बार विधायक रहे थे.

Bihar Former minister Ramai Ram dies 81 years record winning nine times ministers in Lalu Yadav and Nitish government | बिहारः पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, नौ बार जीतने का रिकॉर्ड, लालू यादव और नीतीश सरकार में रहे मंत्री, जानें

मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से लगातार 9 बार चुनाव जीतने वाले रमई राम बिहार सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके थे. (file photo)

Highlightsजनता पार्टी से लेकर राजद, कांग्रेस और जदयू में रह चुके थे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था.राजनीतिक करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

पटनाः बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम की 81 साल की उम्र में आज पटना के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. रमई राम पिछले दो दिनों से यहां भर्ती थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पटना के जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में दो दिनों से इलाज चल रहा था.

 

वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 9 बार विधायक रह चुके रमई राम लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे. बोचहा से कई बार विधायक रहे थे. वे जनता पार्टी से लेकर राजद, कांग्रेस और जदयू में रह चुके थे. हाल ही में उन्होंने वीआईपी जॉइन की थी. उन्हें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था.

रमई राम ने अपने राजनीतिक करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से लगातार 9 बार चुनाव जीतने वाले रमई राम बिहार सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके थे. उनका अपना अलग वोट बैंक था. रमई राम 1972 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे.

वे लगभग तीन दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. इस दौरान जनता पार्टी, लोकदल, जनता दल, राजद, कांग्रेस, लोजपा और जदयू के बाद वीआईपी में भी रहे. वह 5 बार बिहार में मंत्री भी रहे थे. बता दें, 1990 से 2015 तक सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन रमई राम को मंत्री पद जरूर मिला.

लेकिन, 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी के हाथों रमई राम को हार का सामना करना पडा था. बोचहां को रमई राम का गढ़ कहा जाता है. साल 2015 और 2020 में लगातार दो बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. उनके निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. 

Web Title: Bihar Former minister Ramai Ram dies 81 years record winning nine times ministers in Lalu Yadav and Nitish government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे